युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज, दो युवकों ने दिया रक्त

Bharatpur News । जिला भरतपुर में आरबीएम हॉस्पिटल में चल रही ब्लड ख़फ़त को लेकर आज एक ओर मामला सामने आया, जिसमें मरीज को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी ।

Apr 14, 2025 - 00:45
 0
युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज, दो युवकों ने दिया रक्त

भरतपुर । जिला भरतपुर में आरबीएम हॉस्पिटल में चल रही ब्लड ख़फ़त को लेकर आज एक ओर मामला सामने आया, जिसमें मरीज को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी । आरबीएम हॉस्पिटल में उपलब्ध न होने के कारण मरीज को परेशानी हो रही थी, डॉ ने मरीज को 2 यूनिट आवश्यकता बताई । इसकी जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता मगन मीना को पता चला उसने अपने टीम की साथियों को सूचना दी तो दोनों भाई प्रिंस चौधरी एवं भारत मीणा ने बिना किसी स्वार्थ भाव के तुरंत निर्णय लिया और अपने- अपने स्थान से महाराजा सूरजमल ब्लड बैंक पहुंच कर अपने जीवन का रक्तदान किया और पीड़ित मरीज की जान बचाई । इस मौके पर टीम के सदस्य गौरव शर्मा मगन मीणा मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz