युवा पत्रकार कल्याण संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:52
 0
युवा पत्रकार कल्याण संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही

दमोह: राष्ट्र हित सर्वोपरि के संकल्प पर आधारित सामाजिक संस्था युवा पत्रकार कल्याण संघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पत्रकारों के सम्मान में एक सम्मान समारोह संघ के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में बड़ी ही जोश के साथ मनाया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही , एसपी ने इस दौरान सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में पढ़ते रहना चाहिए जहां से भी ज्ञान अर्जित हो ज्ञान लेते रहें ताकि आपकी लेखनी धारदार हो सके और आप तथ्यात्मक और सत्य बातें लोगों के बीच रख सके और आज के युग में जो फेसबुक व्हाट्सएप पर ज्ञान बांटा जा रहा है उस पर ज्यादा ध्यान ना दें अगर आपको किसी भी विषय में तथ्यात्मक जानकारी चाहिए हो तो आज का सबसे बड़ा ज्ञान का माध्यम गूगल है आप गूगल से सभी बातें जान सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप और फेसबुक पर फैलाए जा रहे भ्रामिक ज्ञान को कॉपी पेस्ट ना करें पहले उस बात की सत्यता से गहन जांच करें ,क्योंकि आपके पास जितना ज्ञान अर्जित होगा उतना ही आप लोगों को तर्कसंगत जवाब दे सकते हैं और जिस पर आपको कोई गलत साबित नहीं कर सकता और आपकी एक गलत बात आपके ज्ञान पर तर्क विहीन होने के कारण सवाल खड़े करती हैं । जिला जनसंपर्क अधिकारी वाय ए कुरैशी ने भी इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा पत्रकारों को कितनी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं और हमारे द्वारा पत्रकारों की हर संभव मदद की जाती है और पत्रकारों के सुख में भले ही हम कभी नजर ना आए हो लेकिन दमोह में कोई भी पत्रकार यह नहीं कह सकता कि कुरैशी सर हमारे दुख में शामिल नहीं हुए अगर किसी भी पत्रकार पर किसी प्रकार का संकट खड़ा हुआ या सरकारी लाभ दिलाने की बात आई तो मैंने लीड से हटकर मदद की है और आगे भी शासन का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडे जी ने भी अपने छोटे पत्रकार और साथी पत्रकारों के बीच सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की बात कही और सभी छोटे पत्रकारों को सीख देते हुए बताया कि अगर आपको किसी से भी ज्ञान लेना है तो आप छोटे बनकर ही ज्ञान ले सकते हैं अपने से बड़ों की इज्जत करोगे तो आपको बड़े अपना जीवन का मूल ज्ञान देंगे जिससे आप हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। अकरम खान वरिष्ठ पत्रकार ने भी अपनी बात रखते हुए सभी से एकजुट हो जाने और अपने से बड़ों की इज्जत कर उनसे ज्ञान लेने की बात कही । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमोल पटेल ने भी बताया कि कलयुग में संघ में ही शक्ति है अर्थात सब मिल कर कार्य करें एवं अपने धर्म द्वारा बताए गय रास्ते पर चले और ईश्वर की भक्ति करें ।
संघ प्रमुख उमर खैय्याम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे सबसे छोटा पत्रकार समझे और सभी बड़े आशीर्वाद प्रदान करे हम शीघ्र ही वरिष्ठ पत्रकारो के लिए पत्रकार भवन ,विशेष मेडिकल सुविधाओ , आदि हेतु सरकार से मांग करेंगे व कार्य करेंगे ।
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकारों में अकरम खान , दिनेश प्यासी , इम्तियाज चिश्ती अशोक मिश्रा , इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार अहिरवाल, दिनेश चौबे , सहित बड़ी संख्या में सभी मे अपने विचार प्रस्तुत किये।
संघ के पूर्व नगर अध्यक्ष तनुज पाराशर ने भी अपने सभी साथियों से एक नए युग की शुरुआत करने की बात कही जिसमें अब पत्रकारों को कुछ लोग चुगल खोर मानकर सम्मानित करते हैं और उन्हें भगवान नारद की पद्वी से नवाजते हैं यह गलत है पत्रकारों को भगवान नारद की तरह नहीं देखा जाना चाहिए ना पत्रकार भगवान है भगवान ब्रह्मा के पुत्र नारद के एक अंश के बराबर भी हम लोग नहीं हैं इसलिए ऐसे अवार्ड बांटने वालों को अब बता देना चाहिए कि ऐसे अवार्ड ना बांटें हम पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर भूमाफिया शराब माफिया और कालाबाजारी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लिखकर ऐसे बाहुबलियों से बुराई लेते हैं और देश में पिछड़े दलित वंचित भूमियार जैसे व्यक्तियों की आवाज बनते हैं जहां प्रशासन इनकी बातें नहीं मानता या इनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता तो उन्हें सरकारी लाभ दिलाते हैं और जहां पर इनके ऊपर कोई भी गलत कार्यवाही या कोई गुस्ताखी होती है तो पुलिस के खिलाफ भी लिखने से नहीं चूकते जिससे पुलिस भी पत्रकारों से नाराज हो जाती है और कई बार तो यह भी देखा गया कि पुलिस द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे भी कई क्षेत्रों में दर्ज किए गए इन सभी बातों से यह स्पष्ट है कि पत्रकार वीरता का प्रतीक है इसीलिए आज युवा पत्रकार कल्याण संघ ने सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए साहस वीर पुरस्कार प्रमाणपत्र से नवाजा है ।
अनेकों पत्रकार साथियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर संघ प्रमुख उमर खैय्याम द्वारा में पूर्व पदाधिकारीयो में तनुज पराशर को प्रदेश महा सचिव पद पर पदोउन्नत किया , दिनेश चौबे जी को प्रदेश स्वतंत्र प्रभारी , युवा पत्रकार विनय असाटी को जिला अध्यक्ष , अनुराग बजाज को नगर अध्यक्ष घोषित किया।

इस अवसर पर संघ संघठन मंत्री रमाशंकर शर्मा जितेंद्र गौतम , सुरेश पटेल , राज पाठक , अमर सेन , मनीष साहू , नीरज ठाकुर , अभिनव गौतम , ब्रजेश गर्ग , लवी दुबे ,विजय यादव, नीतेश सिंह राजपूत, नीरज ठाकुर, चन्द्रभान सिंह लोधी, केडी जैन, जफिर खान, आदित्य दुबे, शिवम् दुबे, नरेंद्र अहिरवार, नरेश द्विवेदी, रूप सिंह लोधी, जितेंद्र राठौर, संतोष सिंह, रामकेश पटेल, यज्ञेश पटेल, अभिषेक चिरोल्या, जागेश्वर पटेल,राजू सेन, अमर चौबे, हेमेंद्र असाटी, दिनेश शुक्ला,सुरेन्द्र सिंह,आशीष तंतुवाय , हेमराज सिंह , अभिषेक पटेल, नीतेश ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.