<em>युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन</em>
करौली: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र करौली के द्वारा ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नादोती के माधव उच्च माध्यमिक विध्यालय के खेल मेदान में आयोजित किया गया । एनवाईवी रोबिन सोलंकी ने बताया की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सीआइ बाबूलाल गुर्जर ने फ़ीता काटकर शुभारंभ किया उन्होंने सभी युवाओं को बताया कि खेलों के माध्यम से हम हमारे क्षेत्र का नाम कर सकते है तथा खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है । एवं विशिष्ट अतिथि के तोर पर माधव उच्च माध्यमिक विधायलय के प्रिन्सिपल सूरजभान सिंह रहे ।इस प्रतियोगिता में नादोती तहसील से दर्जनो टीमों ने भाग लियाटीमों ने भाग लिया। जिसमें बोलीबोल ,कबड्डी ,रस्साकशी,दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। कबड्डी में प्रथम स्थान पर नादोती की टीम तथा दूसरे स्थान पर सोप की टीम रही। बोलीबोल में प्रथम स्थान पर नादोती की टीम तथा दूसरे स्थान जुनीयोर नादोती की की टीम रही।
रस्साकशी में प्रथम स्थान पर बाड़ावाज़िदपुर कि टीम तथा दूसरे स्थान पर खेलड़ा की टीम रही ।विजेता खिलाड़ियों को नेहरु युवा केंद्र की ओर से शील्ड ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । पीटीआइ में जीतेन्द्र सिंह, चरण सिंह, यतीन्द्र ,हेमकरन, ने भूमिका निभाई । इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के राघव सिंह , विकास सिंह , प्रियंका , ज़ाकिर खान आदि मोजूद रहे
What's Your Reaction?