युवाओं को कला एवं संस्कृति को जानना जरुरी - जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह
करौली: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र करौली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 22 मई को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली मे किया गया l नेहरू युवा केंद्र करौली के रोबिन सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति अभियान, ग्रामीण ओलंपिक , सोशल मिडिया के सदुपयोग, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार आदि के बारे में युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओबीसी एवं वित्त आयोग के वाइस चैयरमैन दर्शन सिंह गुर्जर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया। अतिथियों मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल पवन मीना, आरएसएलडीसी से डीएससी रणजीत सिंह एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नईम खान, पिरामल फाउंडेशन से मुकेश शर्मा, सत्यम पांडे, गोपाल सिंह, जिला उद्योग केंद्र,राजीविका आदि से उपस्थित रहे। कार्यक्रम विवेकानंद माडल स्कूल के प्रिंसिपल धर्म सिंह मीना की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृत काल के पंच प्रण ही भारत को आगामी 25 सालों मे नई उच्चाई पर ले जा सकते है उन्होंने कहा की जिस प्रकार से हमारी शक्ति बढ़ रही है आज पूरा विश्व भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है अब आने वाले दो दशक में हम विश्व के सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। साथ ही जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन 3.0 का पोस्टर विमोचन कर युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई l राष्ट्र निर्माण मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया उन्होंने कहा की आज गरीबी और परिस्थिति किसी हुनर को रोक नहीं सकती विशेषकर हमारी बेटियां भी सभी और परचम लहरा रही है l कार्यक्रम मे भाषण, कविता लेखन, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l जिसमे करौली जिले के 200 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया l भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर पुनीत चतुर्वेदी, सामूहिक लोक नृत्य में प्रेरणा भारद्वाज एवं उनकी टीम , कविता लेखन मे प्रथम स्थान पर नैनी सिंगल, पेंटिंग मे प्रथम स्थान पर प्रियंका मीणा , फोटोग्राफी मे प्रथम स्थान पर अनुराग मित्तल रहे l प्रतियोगिता विजेताओं को जिला कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l साथ ही युवा उत्सव में महिला बाल विकास, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा बेरोजगार विकास संस्थान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान, आर एस एल डीसी द्वारा स्टॉल भी लगाई । जिसका सभी अतिथिगण, आगनतुकों और प्रतिभागियों ने अवलोकन किया ।जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया l विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, पारितोषक प्रदान दिया गया जो कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व भी करेंगे ।
इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच संचालन अमित कुमार शर्मा ने किया |
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के विकास सिंह ,जाकिर खान, एनवाईवी प्रियंका चौधरी, राघव सिंह , लव सिंह , पंकज शर्मा , गणेश बहादुर सहित 800 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
What's Your Reaction?