Jaipur: युवा स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सोच बदलो गांव बदलो के तहत ईआरसीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अनेक ग्रामीण मुद्दों पर हुई चर्चा
युवा मिलन समारोह का आयोजन रविवार को ग्रामपंचायत जामडोली रामनगर के दांताला मंदिर पर हुआ। जिसमे इस पास के कई गांवों के युवा शामिल हुए सभी ने पूर्वी राजस्थान के लिए वरदान साबित होने वाली ईस्टर्न कैनाल नहर परियोजना को लेकर अपने अपने विचार रखे।
युवा स्नेह मिलन समारोह में ईआरसीपी सहित अनेक ग्रामीण मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, शराबबंदी,को लेकर भी सभी ने अपने अपने विचार रखे।
जवान सिंह मोहचा ने कहा कि आज हमारे लिए सबसे बड़ी पानी की समस्या है खासकर पूर्वी राजस्थान में बारिश नहीं होने से लगातार पानी नीचे गहराता जा रहा है आज स्थिति यह बन गई है कि एक हजार फीट बोरवेल खोदने पर भी पीने को पानी नहीं निकल रहा सिंचाई तो बहुत दूर की बात है। इस संकट को दूर करने का एक ही रास्ता है पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यदि यह नहर आती है तो पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। इसके लिए हमको एक होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।
पार्षद नरेंद्र मीणा ने कहा कि हमको सोच बदलो गांव बदलो की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर गांव में एक समिती होनी चाहिए।
और हम सभी को मिलकर मजबूती से काम करना चाहिए जिसको भी जो भूमिका दी जाए उसको बड़ी ईमानदारी से निभाना चाहिए।
डीसी मीणा ने कहा कि नशा हमारी बर्बादी का कारण है यह हमारे स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक साबित होता जा रहा है हमको नशा नहीं करना चाहिए नशा करने से हमारे शरीर को नुक्सान तो होता ही है साथ में घर परिवार इससे बर्बाद हो रहे हैं इसलिए हमको इसको छोड़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
राजन मीणा ने कहा कि हमको शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए इसके लिए हमको गांव-गाव में निःशुल्क लाइब्रेरी खोलनी चाहिए जिससे गरीब बच्चे उसमें पढ़ाई कर सके।
कार्यक्रम के बाद सभी के लिए खाने का प्रोग्राम भी रखा गया।
आयोजनकर्ता सोच बदलो गांव बदलो टीम रैनी और साथ में सुखदेव जामडोली, मनमोहन बाबा,मनोज उकेरी ने मिलन समारोह में पहुंचकर सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में ERCP मोर्चा अध्यक्ष भाई जवान सिंह मोहचा टीम ,सोच बदलो गांव बदलो टीम,प्रयास टीम मंडावर , समाजसेवी डीसी जामडोली,पार्षद नरेंद्र मीना ,महेंद्र कलेशान,नंदलाल मीणा, भरत लाल अंगावली, सुकराम खुर्द,अशोक बाजोली,अनिल इंटोली,विजय कर्णपुरा सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।
What's Your Reaction?