सामाजिक न्याय, संविधान व राष्ट्रहित को समर्पित… भीम सेना का राजस्थान प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता "एक दिवसीय सम्मेलन"
डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, झालाना डूँगरी जयपुर सभागार में आयोजित किया गया
यह सम्मेलन भीम सेना के संस्थापक एडवोकेट अनिल तिड़दिया के मुख्य आतिथ्य में रखा गया जिसमें प्रदेशभर के जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष व समस्त सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे , कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ एडवोकेट अनिल तिड़दिया , राजस्थान प्रदेश प्रभारी मोती मेघवाल तंवरा , प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार मेघवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद बैरैर, प्रदेश महासचिव शेर सिंह व हरीश कुमार कुंद्रा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प हार पहनाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
सभी पदाधिकारियों ने बाबासाहेब को पुष्प अर्पित किए ,भीम सेना संस्थापक एडवोकेट तिड़दिया ने संगठन के उद्देश्य तथा संगठन के विस्तार को लेकर विचार रखें तथा जल्द भीम सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही, प्रदेश प्रभारी मोती मेघवाल तँवरा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सम्पूर्ण कार्यकारिणी विस्तार करनें के निर्देश दिए, वहीं प्रदेशाध्यक्ष रवि मेघवाल ने संगठन के सदस्यता अभियान व संगठन विचारधारा से अवगत करवाया।
आज के इस सम्मेलन में अलवर के हरीश कुमार कुन्द्रा को भीम सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी साथ ही सीकर के रूपेन्द्र सिंह बोची को जिला उपाध्यक्ष सीकर , गंगाराम जी जिला महासचिव व ईश्वर मेघवाल को ब्लॉक उपाध्यक्ष व रमेश कुमार को बगरु ब्लॉक अध्यक्ष और एडवोकेट राजाराम को विधिक सलाहकार अलवर की जिम्मेदारी दी गई, नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों का उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व संविधान की उद्देशिका भेंट करके सम्मान किया।
इस एक दिवसीय सम्मेलन में अलवर जिलाध्यक्ष कमलसिंह, सीकर जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह, एडवोकेट राजाराम, आकाश सिंह कोटपूतली, सोनू मेहरा, एडवोकेट नवल सिंह, रोहित, विकास कुमार, मोहित बसवाल, हेमसिंह कटारिया, दयानन्द फांसल, संदीप लोंगवाल, अजय कुमार (हुड्डा) गिरीश, शुभम नागर, कुलदीप कुंडारिया, राजकुमार, नरेन्द्र नागर, राकेश, बलवन्त सिंह, मुकेश पाटन, राजाबाबु रैगर, इब्राहिम खाँ, रामकेश भारती, जितेन्द्र डीगवाल, राकेश बैरवा, प्रकाशचंद रैगर, राजू मेघवाल, मदन मेघवाल, घनश्याम वर्मा,अतरसिंह, पूनम बिदियाद, सुखराम मेघवाल, ईश्वर मेघवाल, गजेन्द्र मेघवाल, राजेश कटारिया, रूपेन्द्र सिंह बोची, सुरेश मेघवाल, कैलाशचन्द सालवी, परमजीत सिंह, एड. संजू वर्मा, लोकेश खोलिया, एड. दीपक बाडोतिया, योगेश कुमार बाडोतिया, सन्नी सिंह, अभिषेक, ओमप्रकाश, बजरंग मेघवाल, रमेश बुनकर के सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें
आखिर में प्रदेश उपाध्यक्ष भागचन्द बैरेर ने प्रदेश के दूर दराज जिलों से आए हुए सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए सम्मेलन के विधिवत समापन की घोषणा की।
What's Your Reaction?