राणा पूंजा भील मूर्ति अनावरण हेतु सहयोग राशि सौपते हुए देते हुए भील समाज के लोग पिपली अहिरान

पिपली अहिरान, राजसमंद: आज पिपली अहिरान भील समाज द्वारा राणा पूंजा भील मूर्ति अनावरण हेतु सहयोग राशि कि रसीद कटवाई गई राणा पूंजा ग्रुप के नाम से ₹5051 की रसीद कटवाई, रसीद कटवा कर ₹5051 दिए गए रामलाल भील को ₹5051 दिये गये कैश भील समाज पिपली अहिरान सहयोग के लिए राजसमंद जिले में नंबर वन पर है चाहे चोकला लेवल से हो चाहे तहसील लेवल से हो किसी भी धार्मिक कार्यक्रम हो या मूर्ति स्थापना हो अनावरण हो कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो आदिवासी महापुरुषों की जयंती हो उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं तन मन धन से सहयोग करते हैं और हर साल विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते रहते हैं वह महापुरुषों की जयंती मनाते हैं विश्व आदिवासी दिवस बाद में राणा पूंजा भील जयंती मनाई और आने वाले दिनों में पिपली अहिरान में आदिवासी भील महा योद्धा आदिवासी राणा पूंजा भील की मूर्ति की स्थापना की जायेगी!
राणा पूंजा भील मूर्ति अनावरण हेतु सहयोग राशि सौंपते समय देते हुए उसमें कालूराम भील, हीरालाल भील, नानालाल भील, बाबुलाल भील, कालूराम महाराज, रतनलाल भील, डालूराम भील, मांगीलाल भील, सर्व समाज हितेषी सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील, चंपा लाल भील, रोशनलाल भील, प्रकाश भील, रमेश भील और भी युवा मौजूद थे!
What's Your Reaction?






