West Bengal : पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री ने विस्फोट, 9 लोगों की मौत

West Bengal : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के एगरा स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया। यहां के सहारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खादिकुल गांव में बम बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया, इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। वो फैक्ट्री अवैध रूप से पटाखा बनाने की थी। जिस पर पिछले ही महीने में कार्रवाई भी की गई थी। पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी (पुलिस अधीक्षक) अमरनाथ के. ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था जिसमें ये फैक्ट्री चल रही थी कि वो घर ही ढह गया ।
बंगाल की CM ममता बनर्जी ने घटना की CID जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बीजेपी ने घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से कराने की मांग की है। जिसको लेकर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।
What's Your Reaction?






