विधायक अमर सिंह जाटव पहुंचे पत्रकार श्यामसुंदर वर्मन के गांव
व्यर्थ के खर्चा बंद कर संस्कारी शिक्षा पर करें खर्च - अमर सिंह जाटव
भरतपुर: वैर विधानसभा के ग्राम पंचायत चकधरसोनी के गांव नगला खरबेरा में मंत्री भजन लाल जाटव के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के अनावरण कार्यक्रम में बयाना रूपवास विधायक अमर सिंह जाटव पहुंचे उन्होंने कार्यक्रम को आयोजित होने के बाद पत्रकार श्यामसुंदर बर्मन के घर जाकर बेटा बेटी से मुलाकात की और शिक्षा,संस्कार और सफलता के गुर सिखाए साथ ही गांव की महिलाओं को अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने के बारे में कहा कि परिवार में जुआ सट्टा शराब से बहुत धन बर्बाद होता है। ऐसी सामाजिक बुराइयों आदि को दूर संस्कारी शिक्षा देने का संकल्प दिलाया गांव नगला खरबेरा के महिला पुरुषों ने विधायक के संदेशों और अच्छे व्यवहार की बहुत सराहना की गांव नगला खरबेरा में विधायक अमरसिंह जाटव का जगह जगह माला साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गंगा सिंह उनके निजी सहायक,राहुल सागर,श्याम सुन्दर बर्मन,अश्विनी,प्रिया,शैलेंद्र कुमार बर्मन, हेमंत पोहिया सहित काफी संख्या में गांव नगला खरबेरा से महिला बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?