वैर विधानसभा विकास मंच का हुआ गठन
भरतपुर: वैर विधानसभा में भ्रष्टाचार, अपराध, एवं जनहित की मूल समस्या एवं क्षेत्रीय सांसद, विधायको की हटधर्मी आदि समास्यों को लेकर गांव पथेना के पवित्र स्थान धनेरी बाली गुफा पवित्र स्थान पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य जगदीश मीना के मुख्य आतिथ्य एवं संघर्षशील युवा नेता रॉकी सिंह पथैना की अध्यक्ष्ता में हुई जिसमे निम्न समस्याओं को लेकर विधनसभा स्तरीय आंदोलन की रुप रेखा तय की गई और 21 मार्च को मुख्य मंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया ग्यापन देने के बाद 7 दिवस में उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 2 अप्रैल को आमरण अनशन किया जायेगा जिसमे अवैध खनन एवं आबादी अवैध शराब बिक्री धार्मिक स्थलों के पास पूर्ण पाबंदी लगाने का निर्णय लिया क्षेत्रीय सांसद और विधायकों के बैठक में आक्रोश प्रकट किया गया और उनकी कार्यशैली पर प्रश्न लगाते लगाते हुए भ्रष्टाचार,अपराध, अवैध धंधे आदि को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए।
बैठक में रिटायर सूबेदार मेजर हरभजन सिंह धोबी, बृजेश कुमार मीणा, सलेमपुर खुर्द राजेश मीणा दीवली राहुल मीणा, जमुना लाल मीणा, दिगंबर पथेना, मोहन जोशी, हरदेव कटारिया, भगवान सिंह, नरपत सिंह आदि भी मौजूद रहे बैठक के बाद वैर विधानसभा विकास मंच का गठन किया गया जिसमें 21 सदस्य कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से इस मंच का संयोजक सहसंयोजक सहित अन्य पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया
What's Your Reaction?