गांव नगला खरबेरा को विकास के लिए मंत्री भजनलाल ने दिए 10 लाख़
बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
भरतपुर: वैर उपखंड के ग्राम पंचायत चकधरसोनी में स्थित गांव नगला खरबेरा में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ । जिसके मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव रहे एवं अध्यक्षता बयाना रूपवास विधायक अमरसिंह जाटव ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम सिंह आर्य, भंवर सिंह सागर, सुनीता प्रकाश जाटव चेयरमैन, सुफेदी रामखिलाडी जाटव, सुनील पूर्व चेयरमेन मंचासिन रहे । मंत्री भजनलाल जाटव और विधायक अमरसिंह सिंह जाटव का 51 किलो की माला एवं 51 मीटर का साफा से स्वागत सम्मान किया गया एवं प्रतिमा का नीला कपड़ा हटाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के उल्लेखनीय कार्य किए गए सड़क , बिजली , पेयजल ,चिकित्सा, शिक्षा , तकनीकी, कृषि आदि में विकास की बाढ़ आई है। कैबिनेट मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जब मुझे पीडब्ल्यूडी विभाग के काबिल समझा तो आज मैने पूरे राजस्थान में सड़कों का जाल बिछाया है । दो डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय , पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय, पीएचईडी एक्सईएन कार्यालय , एडीजे कोर्ट, एएसपी ऑफिस, जैसी तमाम विकास की बाढ़ आई है। बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। अभी नई स्वीकृति में नगला खरवेरा से आजादपुरा तक सड़क निर्माण और नगला खरबेरा से खरबेरा तक सड़क का 1 महीने के अंदर डाबरीकरण कराने के एक्सईएन को मौके पर निर्देश दिए । गांव के लिए सामुदायिक भवन और सार्वजनिक भूमि की चार दिवारी के लिए दस लाख़ रुपए की मंजूरी दी गई। मंत्री भजनलाल जाटव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले विधायक आपके क्षेत्र में वोट तक मांगने नहीं आते थे क्योंकि तुम्हारे वोट उनकी गिनती में शामिल नही थे आपको अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए विकास के नाम पर वोट देना चाहिए ।
विधायक अमरसिंह जाटव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने बताया वंचित समाज में जन्म लिया उन्होंने उनका जगह जगह तिरस्कार हुआ था लेकिन ऐसी शिक्षा प्राप्त की कि भारत का संविधान ही लिख दिया अब ऐसी सरकारें हैं जो संविधान एवं लोकतंत्र एवं आरक्षण को मिटाने का काम कर रही हैं इसलिए चुनावी बिगुल बज चुका है इसलिए आपके मान ,सम्मान,संविधान आरक्षण की भी रक्षा करना हमारा दायित्व है ।
समाज सेवी आर्य ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए शिक्षा के संदेश को घर-घर आत्मसात करने एवं समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों और कुप्रथाओं को दूर करने पर बल दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में मिशनरी गायक मनीष मस्ताना एंड कंपनी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया।
इस अवसर पर सुमन सुरेश सरपंच रहीमगढ़,शारदा महेश सरपंच चकधरसोनी,मोहर सिंह जाटव, कश्मीरा बंटी पंचायत समिति सदस्य, राजेंद्र सरपंच सुहांस, नगला खरवेरा, सुरेंद्र शर्मा ठेकेदार, डा सुगर सिंह फौजदार,स्थानीय पत्रकार श्यामसुंदर वर्मन, रुक्मणि पप्पू सरपंच,पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन बृजमोहन जाटव सहित विभागीय अधिकारी एवं आसपास से हजारों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?