सट्टे की खाई करने वाले सात सटोरिये किये गिरफ्तार

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 17, 2023 - 16:21
 0
सट्टे की खाई करने वाले सात सटोरिये किये गिरफ्तार

38810 रुपये एवं सट्टा उपकरण किये जप्त

भरतपुर: वैर थाना क्षेत्र गत दिनों जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार सटोरियों व जुआरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में एवं निहाल सिंह वृताधिकारी वृत भुसावर के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर के नेतृत्व में थाने से गठित टीमों द्वारा कस्बा वैर में 7 सटोरियों को सट्टे की खाई वाली करते हुए मय सट्टा उपकरण एवं सट्टा रकम 38810 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

कस्बा वैर बाजार में आए दिन सटोरियों की सट्टेबाजी की शिकायत समय समय पर प्राप्त हो रही थी जिस पर वैर एसएचओ ने थाने से अलग-अलग पुख्ता टीम तैयार कर सटोरियों के ठिकानों पर रवाना किया गया जिस पर पहली टीम के प्रभारी भूरी सिंह एएसआई भुसावर गेट कस्बा वैर से सटोरिया विष्णु सैनी पुत्र टीकम सिंह सैनी को सट्टे की खाई वाली करते मय सट्टे की रकम 11010 रुपए व सट्टा उपकरण एवं दूसरी टीम के प्रभारी बृजभान सिंह एएसआई ने सटोरिया खैमा पुत्र रामधन जाति प्रजापत को भुसावर गेट कस्बा वैर से रकम 10500 रुपये एवं सट्टा उपकरण के साथ गिरफ्तार किया एवं तीसरी टीम प्रभारी श्री लाल एएसआई ने सटोरिया वीरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह को कुम्हेर गेट कस्बा वैर से सट्टा रकम 5100 रुपए एवं सट्टा उपकरण के साथ एवं पांचवी टीम शिवचरण एएसआई ने किशोर सिंह पुत्र सियाराम जाति माली को नाईयों का मोहल्ला कस्बा वैर से सट्टा रकम 4100 रुपये मय सट्टा उपकरण के एवं छठवीं टीम प्रभारी बृजेश कुमार एचसी नंबर 804 सटोरिया देवी राम पुत्र केदार जाति माली को पीएनबी बैंक के पास कस्बा वैर से सट्टा रकम 1900 रुपये एवं सट्टा उपकरण के साथ एवं छठी टीम हुकम सिंह एचसी नंबर 1011 ने सटोरिया नवल सिंह पुत्र पूरन जाति माली ने कुम्हेर गेट कस्बा वैर से सट्टा रकम 3200 रुपये मय सट्टा उपकरण के साथ एवं सातवीं टीम प्रभारी भीम सिंह एचसी नंबर 1429 ने सटोरिया पिंटू पुत्र जगदीश निवासी कुम्हेर गेट से 3000 रुपये सट्टा राशि व सट्टा उपकरण के सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई वाली करते हुए नियमानुसार मौके पर कार्रवाई कर सट्टे की रकम एवं उपकरण को मौके पर जप्त कर सटोरियों को गिरफ्तार कर थाने पर सभी के विरुद्ध अभियोग अंतर्गत धारा 13 आरपीजीओ में पंजीबद्व कर अनुसंधान जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow