पर्यावरण को बचाने में स्वयंसेवी संस्थाएं कर रही भरपूर सहयोग

Jul 15, 2023 - 05:29
Jul 19, 2023 - 14:08
 0
पर्यावरण को बचाने में स्वयंसेवी संस्थाएं कर रही भरपूर सहयोग

दमोह, मध्य प्रदेश: पर्यावरण एक गंभीर विषय हो गया है जिसमें आए दिन नए-नए प्रयोग पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे हैं पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन भी स्वच्छ और सुंदर रहेगा पर्यावरण को बचाना सभी लोगों का कर्तव्य बन गया है इसी को आगे बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं है दमोह में भी स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी इमलाई दमोह खुशी केयर अवेयर फाउंडेशन दमोह सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण शिक्षा समिति के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के कार्य किए जा रहे हैं, घर घर स्वच्छता के प्रति अभियान चलाया जा रहा है, लोगों से अपील की जा रही है कि हमारे आसपास जो कचरा है उसे यहां वहां ना फेंके घर में एक डस्टबिन रखें जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग रखें और कचरा कचरा गाड़ी में ही डालेंl लोगों से अपील की जा रही है कि सभी एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें यदि हमारे आसपास वृक्ष होंगे तो हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है लेकिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।

इसी सिलसिले में आज परिवर्तन हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धीरज कुमार खुशी केयर अय्यर फाउंडेशन के शैलेंद्र राय और सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण शिक्षा समिति के देवेंद्र चौबे के द्वारा आज दमोह कलेक्टर श्री एस चेतन से मुलाकात कर उन्हें पारिजात का वृक्ष भेंट किया जिस वृक्ष को उन्होंने कलेक्टर परिसर में स्थापित किया तथा लोगों से अपील की कि सभी लोग एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें संस्था के सभी लोग उपस्थित रहेI

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.