फुटबॉल में विवेकानंद विद्यालय एवं हॉकी में राजकीय स्कूल सूरौठ की टीम बनी चैंपियन

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 18:48
 0
फुटबॉल में विवेकानंद विद्यालय एवं हॉकी में राजकीय स्कूल सूरौठ की टीम बनी चैंपियन

समारोह पूर्वक हुआ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

सूरौठ, करौली: तहसील मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल में राज्य सरकार की ओर से आयोजित जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश मीणा थे तथा अध्यक्षता बसपा के जिला कोषाध्यक्ष व समाजसेवी रजनीश मीणा ने की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शिवराज मीणा, हिंडौन के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, इंद्रा गांधी स्कूल के निदेशक हरदेश शर्मा, पूर्व सीबीईओ गोपाल गुर्जर, राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय सीलोती के प्रधानाचार्य धर्म सिंह मीणा एवं एवं सूरौठ प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल 19 वर्ष में विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल सुरोठ की टीम एवं हॉकी 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम चैंपियन रही।

अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर एवं ध्वज उतारकर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। पूर्व प्रधान शिवराज मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। मंच संचालन अध्यापक जहीर खान ने किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का साफे एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल के निदेशक हरदेश शर्मा ने बताया कि फुटबॉल 19 वर्ष का फाइनल मैच विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें विवेकानंद स्कूल सूरौठ की टीम विजेता रही। इसी तरह फुटबॉल 17 वर्ष का फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खीपकापुरा एवं विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें खीप का पुरा की टीम विजेता रही। हॉकी 19 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं विवेकानंद स्कूल सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें राजकीय स्कूल सूरौठ की टीम विजयी रही। बॉल बैडमिंटन 19 वर्ष एवं 17 वर्ष में करसौली की टीम चैंपियन रही। नेटबॉल 17 वर्ष एवं 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ की टीम विजेता रही। ताइक्वांडो खेल में 13 खिलाड़ी प्रथम एवं 13 खिलाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.