Jalore : कल्वर्ट बॉक्स का विरोध करने पहुंचे थे ग्रामीण, महिला को 20 फीट ऊंचाई से घसीटा
जालोर ( राजस्थान ) : भारत माला परियोजना के तहत चितलवाना के निम्बाऊ गांव में कल्वर्ट बॉक्स करीब एक साल से बंद था अब निर्माण एक साल बाद मंगलवार से फिर शुरू हो गया। भारत माला परियोजना में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। हाईवे के नीचे से पानी के बहाव के लिए बनाए जाने वाले छोटी पुलिया का यह निर्माण पास ही रहने वाले परिवारों के विरोध के चलते यह काम बंद पड़ा था। मंगलवार को काम शुरू करवाने पहुंची पुलिस ने विरोध करने वालों के साथ सख्ती दिखाई।
इस दौरान एक अधेड़ महिला सणगी देवी चौधरी को 10 से अधिक महिला कॉन्स्टेबलों ने घेरते हुए 20 फीट की ऊंचाई से घसीटते हुए नीचे धकेला दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि निम्बाऊ सरहद में प्रोजेक्ट के तहत 158/300 पर कल्वर्ट बॉक्स का कार्य किया जा रहा है, जबकि उनकी मांग है कि बाढ़ के बहाव क्षेत्र 157/995 पर इसका निर्माण किया जाए। ग्रामीणों के मुताबिक पहले से बाढ़ का पानी यहां से निकलता है। अगर दूसरी जगह पर कल्वर्ट बॉक्स बनता है तो इसी रास्ते से पानी निकलेगा और 40 से ज्यादा घर तबाह हो जाएंगे।
गांव वालो के अनुसार एक साल पहले गलत जगह बन रहे कल्वर्ट की समस्या समाधान को अवगत करवाया था, जिसके बाद काम रोका गया था। अब वापस काम शुरू हुआ तो वह निवेदन करने के लिए गए थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने धक्का मुक्की शुरू कर दी।
What's Your Reaction?