रमसा के द्वारा दी गई बिल्डिंग की डीपीसी में मिलावट का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
हिंडौन सिटी, करौली: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खीप का पूरा के लिए रमसा के द्वारा 43 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे चार कमरों में ठेकेदार के द्वारा डीपीसी में मिलावट एवं हलकी गुणवत्ता की गिट्टी व बजरी को उपयोग में लिया जा रहा है नाहर सिंह डागुर और ग्रामीणों ने बताया कि डीपीसी को रात में किया जाता है।
डीपीसी को रात में करने का कारण ना हीं तो कोई देखने परखने वाला होता है ठेकेदार की लेबर के द्वारा आराम से डीपीसी में मिलावट की जाती है जो ग्रामीण गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे तो डीपीसी में गिट्टी बजरी के साथ मिट्टी की मात्रा अधिक मिलने पर गांव वालों ने कहा कि यह क्या है तो लेबर का जवाब था कि रात में अंधेरा होने वह लाइट जाने के कारण ऐसा हुआ है ग्रामीणों का प्रशासन से अनुरोध है कि इसकी जांच कराकर बेहतर गुणवत्ता का काम कराया जाए इस मौके पर अशोक सिंह मदन मोहन परसोत्तम श्यामवीर बिजेंद्र आदि लोग मौजूद थे
What's Your Reaction?