बाल पाठशाला में वितरण किए गर्म ऊनी टोपे
Bharatpur: विजय नगर कॉलोनी हीरादास भरतपुर में स्थित संचालक दिगंबर सिंह द्वारा निशुल्क बाल पाठशाला में लोहागढ़ प्रेस क्लब भरतपुर एवं इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट भरतपुर के अध्यक्ष उमेश लवानिया जी ने बाल पाठशाला का किया अचानक निरीक्षण।
जिसमें सभी बच्चे जमीन पर अनुशासनात्मक बैठकर पढ़ते हुए मिले और सभी अनुशासन में दिखाई दिए उमेश लवानिया जी ने बाल पाठशाला के पूरे सिस्टम के बारे में जानकारी ली और बच्चों की शिक्षा के बारे में भी जाना और पढ़ने वाले करीब सभी 150 बच्चों को मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर एवं सर्द हवाओं की सर्दियों को देखते हुए बच्चों को ऊनी गर्म टोपे वितरण किए। जिसमें सोसाइटी अध्यक्ष वीरपाल सिंह, संरक्षक प्रेम सिंह अध्यापक, पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे !
What's Your Reaction?