विद्या सम्बल योजना मे आरक्षित वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को दिया ज्ञापन

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 18:41
 0
विद्या सम्बल योजना मे आरक्षित वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को दिया ज्ञापन

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग मे विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत की जाने वाली भर्ती मे आरक्षित वर्ग को उपयुक्त आरक्षण दिलाने के संदर्भ मे भीम आर्मी भारत एकता मिशन राजस्थान प्रदेश संयोजक के आदेशानुसार बारां जिले की अंता विधानसभा टीम ने ज़िला सह संयोजक पार्षद प्रेम शंकर शांत के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी अंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमे शिक्षा विभाग मे योजना के माध्यम से गैस फेकल्टी पर शारीरिक शिक्षक, व्याख्याता, प्रयोगशाला सहायक सहित अन्य पदों पर की जा रही भर्ती मे आरक्षित वर्ग को आरक्षण देने की मांग की है।

साथ ही यह भी कहा सरकार के इस निर्णय से एससी एसटी ओबीसी मे भारी रोष व्याप्त है एवं उनके अधिकारों के हनन होने की बात भी कहीं और इस भर्ती परीक्षा को पिपई मोड़ पर न करके मेरिट स्तर पर तैयार कराने की बात कहीं। ज्ञापन देने वालो मे भीम आर्मी अंता के तहसील संयोजक पृथ्वी राज मेघवाल, नगर प्रभारी जीतेन्द्र गोडाला, ज़िला मिडिया प्रभारी भुवनेश रेगर, नगर मिडिया प्रभारी सोनू रेगर, नगर महामंत्री नरेंद्र मेघवाल, इशाक खान, एससी एसटी विकास परिसद के जिलाध्यक्ष जगदीश पंवार, नगर संघठन मंत्री शिव गोडाला, दिलीप डंडोरिया, महावीर रेगर, पवन रेगर, सहित भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.