विद्या संबल योजना आरक्षित वर्गों के साथ भद्दा मजाक: शिक्षक संघ अंबेडकर
Bharatpur: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा वैर ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए कहा कि पूर्व में BJP सरकार द्वारा बिना आरक्षण के विधार्थी मित्र / पंचायत सहायकों की भर्ती की गई थी, जिसमें S.C. एवं S.T. आरक्षण की व्यवस्था OBC को नियमानुसार नहीं होने के कारण आरक्षित वर्गों की नियुक्ति न्यून रही जिससे आरक्षित वर्गों को बहुत बड़ा झिलना पड़ा । नकुसान इसी प्रकार हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी पर भर्ती में S.c. , S.T. OBC को आरक्षण की व्यवस्था नहीं होने के कारण इनका प्रतिनिधित्व न्यून रहने की आशंका है जो आरक्षित वर्ग के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा | इसी प्रकार महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विधा लयों में 10,000 / - ( दसहजार ) अध्यापकों की भर्ती संविदा बेस पर की जा रही हैं , जो बेरोजगारों के साथ खिलवाड है , इस प्रकार बिना आरक्षण व संविद पर भर्ती करना आरक्षित वर्गों के साथ भद्दा मजाक है जो आरक्षित वर्गों के धैर्य से परे है ।
शिक्षक संघ अंबेडकर ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आरक्षित वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुये ' विधा सम्बल योजना ' के साथ - साथ आगे भी संविदा पर होने वाली भर्तियों में नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था के साथ - साथ जिले स्तर पर कराई जायें जिससे ' रोस्टर नियमों ' का भली भाँति पालन हो सके। अन्यथा की स्थिति में संगठन विरोध प्रदर्शन । एवं आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी
What's Your Reaction?