महंगाई राहत कैम्पों से मिलेगी आमजन को राहतः गायत्री त्रिवेदी

Jul 15, 2023 - 05:38
Nov 10, 2023 - 09:04
 0
महंगाई राहत कैम्पों से मिलेगी आमजन को राहतः गायत्री त्रिवेदी

भीलवाड़ा: विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गहलोत सरकार आमजन के साथ खड़ी है। महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन कैम्पों द्वारा घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कैम्पों से मिल रही राहत से गरीब परिवारों में पैसों की बचत होगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य संवरेगा।

विधायक गायत्री त्रिवेदी शनिवार को रायपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोखुन्दा एवं कोट में प्रारम्भ किए गए महंगाई राहत स्थाई कैंपों के उदघाटन पश्चात मौजूद जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। प्रदेश में प्रतिमाह परिवारों को अन्नपूर्णा किट (दाल, तेल, शक्कर, नमक एवं मसाले) परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आरजीएचएस के माध्यम से सरकारी कार्मिकों को कैशलेस उपचार मिल रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।

पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी ने कहा कि गहलोत सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे है। इन कैम्पों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी।

इससे पूर्व विधायक त्रिवेदी ने मोखुन्दा एवं कोट महंगाई राहत स्थाई कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को पंजीकरण करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह, उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा, तहसीलदार नारूलाल रैगर, विकास अधिकारी संजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jyoti Singh Jyoti Singh A Senior Journalist And Co-Founder Of Mission Ki Awaaz.