विधायक अनीता जाटव ने हिण्डौन सिटी के खारी नाले के पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Karauli: हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हिण्डौन सिटी के मुख्य बाजार मे पानी भरने एवं गंदगी की समस्या से पूर्ण रूप से जिला प्रशासन एवं उपखण्ड प्रशासन के साथ-साथ नगर परिषद हिण्डौन के अधिकारी कर्मचारी भी भंली भाति जानते हुये भी कटारा बाजार, कम्बल वाल मार्केट, ब्यानिया पाडा, धाकड पोठा, पुरानी मंडी बाजार, शीतला चौराहा में वर्ष भर से नलों के पानी के भरने व बरसात से मौसम में प्रतिवर्ष बारिश का पानी भरने से कीचड जमा हो जाता है पानी भरा रहने से आये दिन महिलायें, स्कूली बच्चें व राहगीर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करे के लिये आने वाले लोग नालियों मे पैर फंसने से गिर के चोटिल हो रहे फिर भी प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी मूक दर्शक बने तमाशा देख रहे है इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जानबूझकर कोई पानी के निकास एवं नाले की सफाई के लिये कोई स्थायी समाधान नही किया जा रहा है, और सरकारी खजाने को सफाई के नाम पर ठिकाने लगाया जा रहा है।
विधायक ने कलेक्टर से कहा कि मैंने आपको एवं उपखण्ड अधिकारी एवं नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों को कई बार दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के लिये आग्रह कर चूंकी हूँ फिर भी जनसमस्या के निराकरण के लिये कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगो व व्यापारियों को परेशान करने की नीयत है। अतः मैं आपसे व्यक्तिशः निवेदन करती हूँ कि आप तत्काल जनहित में नाले के पानी के निकास एवं सफाई का समाधान कराने का श्रम करे अन्यथा मैं अपने कार्यकर्ताओं व व्यापारियों के साथ उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर समाधान करने का आग्रह करूंगी फिर नही हुआ तो धरने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये जिला प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन व नगर परिषद हिण्डौन जिम्मेदार होगा।
आपको हम बता दे ये नाले की समस्या कई वर्षों से है बरसात के दिनों में तो लगभग शहर के सभी लोग इस समस्या से परेशान रहते है सड़कों पर पानी आ जाता है। लेकिन इस समस्या का समाधान कतई नहीं हुआ है अब तक।
What's Your Reaction?