जानिए UPSSSC PET 2022 CUT OFF, इतने नंबर वाले होंगे पास

Jul 15, 2023 - 05:26
Jul 17, 2023 - 22:49
 0
जानिए UPSSSC PET 2022 CUT OFF, इतने नंबर वाले होंगे पास

UPSSSC PET: पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC PET यानी Preliminary Entrance Test का आयोजन किया है, जिसमें अन्य परीक्षाओं की तुलना में काफी ज्यादा अभ्यर्थियों ने फार्म भरा और परीक्षा दिया

पिछले बार करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें यह सुनने को मिला था कि कई अभ्यर्थी परीक्षा फार्म ही नहीं भर सके इसलिए अबकी बार वो अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरे हैं और परीक्षा दिए हैं

इस साल करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, जो कि पिछले साल की तुलना में 17 लाख ज्यादा है, वो अभ्यर्थी परीक्षा को दिए हैं, इस वर्ष इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें और 4 पालियो में यह परीक्षा संपन्न हुई जोकि 15 और 16 अक्टूबर को हुई

पिछले वर्ष का देखें तो लेखपाल के लिए CUT OFF इस प्रकार था UR-62.96 OBC-62.96 SC-61.80 ST-44.71

आइए अब जानते है कि इस वर्ष UPSSSC PET का CUT OFF क्या होने वाला है लेखपाल के लिए

चूंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17 लाख अभ्यर्थी ज्यादा है इसलिए Competition Level बढ़ गया है इसलिए इस साल CUT OFF बढ़ने की पूर्ण संभावना है चूंकि इस वर्ष UPSSSC ने इस साल लेखपाल के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है इसलिए यह PET का SCORE , UPSSSC के अन्तर्गत आने वाले Vacancy के लिए अलग अलग तरह से रैंक जारी करेगी, पिछले वर्ष का देखें तो कुछ वैकेंसी के लिए परसेंटाइल के आधार पर पास किया गया तो कुछ में स्कोर के आधार पर इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आगामी लेखपाल के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग किस आधार पर अभ्यर्थियों को चयन करेगा और मुख्य परीक्षा के लिए पास करेगा

चूंकि अबकी बार यह परीक्षा 4 पालियों में संपन्न हुई है इसलिए यहां पर नार्मलाइजेन की पूर्ण संभावना है और अंक बढ़ने ओर घटने की काफी संभावनाएं है अतः अगर स्कोर की बात करें तो इस वर्ष UPSSSC PET का CUT OFF कुछ इस प्रकार हो सकता है

UR-65-80 OBC-64-68 SC-63-67 ST-48-55, Note- यह संभावित स्कोर है Analysis के आधार पर अंकित किया गया है, जरूरी नहीं की यही CUT OFF हो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.