विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित
संस्कृति देशभक्ति गीतों से प्रस्तुतियों ने मन मोहा
भरतपुर: उपखंड क्षेत्र वैर की ग्राम पंचायत हतीजर के स्थानीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर के साथ - साथ वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच महोदय प्रतिनिधि गिरिराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पंचायत समिति सदस्य बृजकिशोर उर्फ दामोडा पहलवान ने शिरकत की । इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा संस्कृति एवं देशभक्ति गानों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के पिछले वर्ष ही क्रमोन्नत होने पर विद्यालय में संसाधनों के अभाव को देखते हुए गांव के भामाशाह द्वारा भारी राशि में आर्थिक सहयोग एवं एक कमरा निर्माण की घोषणा की गई।विद्यालय स्टाफ साथियों ने जन सहयोग को देखते हुए विद्यालय विकास हेतु 5100 रुपए प्रति सदस्य देने की घोषणा की । सभी दानदाताओं का सम्मान फूल माला पहनाकर एवं साफा बांधकर किया गया । मेधावी छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति -पत्र प्रदान किए गए।
संस्था प्रधान आकांक्षा मीणा द्वारा सभी ग्राम वासियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया । उदय सिंह, श्रीचंद, छत्रपाल सिंह, बनाय सिंह, शेरसिंह, प्रतापसिंह समाजसेवी, मानसिंह, गुरुसेवक कुलदीप,पप्पू रामचरण मीना, सुशील कुमार डगुर, अमृत सिंह पहलवान,प्रकाश चंद, वीरूआदि के अलावा विद्यालय विकास समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य प्रतिनिधि और ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।
What's Your Reaction?