UP PET 2022: शुरू हो रही है यूपी पीईटी परीक्षा, अभ्यर्थियों में भारी उत्साह और 600 बसों का भी इंतजाम
UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा में लगभग 40 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेने वाले हैं।
UPSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 और 16 अक्तूबर,2022 और एक दिन में दो पालियों में होगा जो केवल दो दिन तक चलेगा परीक्षा का आयोजन साल 2022-2023 में यूपी सरकार की ओर से जारी की जाने वाली समूह ग की आने वाली भर्तियों में फॉर्म आवेदन करने के लिए इस परीक्षा में पात्रता हासिल करना बहुत आवश्यक होता है। आयोग की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा ।
लगभग 600 अतिरिक्त बसे चलाने का प्रावधान
UPSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही (PET) की परीक्षा में करीब 40 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग की ओर से 600 अतिरिक्त बसें चलाई जाने वाली है। लेकीन याद रखें यात्रा के लिए 'शुल्क' भी आपको देना होगा।
अभ्यार्थियों के लिए केंद्र पर पहुंचने से पहले जो बात आपके प्रवेश पत्र में निर्देश दिया गया है उसे जरुर एक बार पढ़े और एक बार जरूर ध्यान देना चाहिए
What's Your Reaction?