सपा प्रत्याशी का रोते हुए वीडियो वायरल, जीत की खुशी में निकले आंसू

Candidate cried in Begumpurwa ward of Kanpur: कहते हैं कि आंसू दो तरह से आते हैं, जब इंसान बहुत दुखी होता है और जब बहुत खुश होता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है । यहां जैसे ही सपा से पार्षद प्रत्याशी अकील सानू को अपनी जीत का सिंबल मिला तो वह खुशी में फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान उनके आस-पास खड़े समर्थकों ने उनका हौसला बढ़ाया और जीत की मुबारकबाद दी। प्रत्याशी का जीत की खुशी में रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड 102 से अकील यह चुनाव जीत गया । अकील का कहना है की उनके खिलाफ बहुत पैसे वालों ने भी चुनाव लडा है ।
बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 साल से जीत के लिए संघर्ष कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अकाली ने रोते हुए कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद यह जीत मिली है ।
What's Your Reaction?






