UP Lekhpal Exam: उत्तर प्रदेश लेखपाल की मुख्य परिक्षा का पेपर लीक
UPSSSC की ओर से आयोजित लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए करीब दो लाख 47 हजार उम्मीदवार शामिल हुएं। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 8085 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। परीक्षा का आयोजन अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी में किया गया। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई।
इस बीच सोशल मीडिया पर लेखपाल परीक्षा मुख्य पेपर लीक होने की वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें फेसबुक पर वेरीफाइड हैंडल से समाजवादी पार्टी के नेता "मनोज सिंह काका" नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा कि-"यूपी पेपर लीक सरकार में आज फिर लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ !योगी महराज जी कोई परीक्षा यूपी विना पेपर लीक सम्भव है कि नहीं ?यूपी के युवाओं के साथ कब तक खिलवाड़ होता रहेगा ?"
देखें वायरल वीडियो
https://fb.watch/eC1LtL5Now/
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, फिलहाल आगे जो भी अपडेट होगी वो हम आप को जरूर बताएंगे इसी पोस्ट को अपडेट करके
By Dheeraj Kumar ( AGMDHEERAJ)
What's Your Reaction?