Relaunch Uninor: यूनिनॉर टेलीकॉम कंपनी फिर से लॉन्च, मुफ्त सिम के साथ ₹10 में जिंदगी भर रिचार्ज प्लान

Uninor Relaunched 2022 | आज भी देश में ऐसी कंपनी है जो पहले की तरह फूल टॉकटाइम देती है जीवनभर के लिए,हम टेलीनॉर कंपनी की बात कर रहे है। यूनिनॉर की सिम आंध्रप्रदेश में फ्री मिल रही है। अगर जिओ को टक्कर देने वाली कंपनी बन सकती है। टेलीनॉर भारत नॉर्वे कि टेलीनॉर नामक कंपनी का हिस्सा है। इसका पूर्व नाम यूनिनॉर था, जो एक भारतीय मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी थी। इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में था। इसकी स्थापना जॉन फ्रेडरिक बक्सास ने 2009 में की थी। 23 सितम्बर 2015 को इसे टेलीनॉर ने खरीद लिया और इसका नाम टेलीनॉर कर दिया। यह 14 मई 2018 से निष्क्रिय थी लेकिन अब दुबारा से कई शहरों में सेवाएं देना शुरू कर दिया है। Uninor ने कुछ समय पहले ही आंध्र प्रदेश के यूजर्स को ये सुविधा देना शुरू किया है। अगर आप 10 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 10 रुपए का Lifetime Talktime मिलेगा। 20 रुपए के रिचार्ज पर 20 रुपए, 30 के रिचार्ज पर 30 का, 50 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए का Talktime मिलने वाला है। इन सभी रिचार्ज की खासियत है कि इनकी कोई वैलिडिटी नहीं है। यानी एक बार ये रिचार्ज करवाने के बाद आपके नंबर में ये हमेशा मौजूद रहेंगे। आंध्र प्रदेश के 23 जिलों के 500 शहरों और 2 हजार से ज्यादा गांव में Uninor अपना नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। Uninor 8 कंपनी के आउटलेट और 37 फ्रेंचाइज की शुरुआत कर चुकी है। MTNL भी ऐसे ही प्लान की शुरुआत कर चुकी है। 225 रुपए का MTNL का प्लान लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इसे खरीदने के बाद सिम और अकाउंट की वैलिडिटी लाइफटाइम की रहती है।
What's Your Reaction?






