Nursing Bharti: नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरी करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार, मंत्री रमेश मीणा और सुभाष गर्ग से मिले
Nursing Bharti 2013: बेरोजगारों के प्रतिनिधि मण्डल ने विजयपाल के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा एवं तकनिकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग से मिलकर नर्सिंग भर्ती 2013 से अवगत करवाया है, माँग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा, प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्रीयो को बताया की सरकार सभी लंबित भर्तियो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कर रही है लेकिन नर्सिंग भर्ती 2013 की मांग को लेकर बेरोगजार कई बार ट्विटर पर ट्रेंड करवा चुकी है लेकिन सरकार द्वारा नर्सिंग भर्ती 2013 को लेकर लगातार आश्वासन दिया जा रहा है प्रतिनिधि मण्डल में विनोद पिलानिया, विजयपाल, कानसिंह, अनु स्वामी सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे। #ANM_GNM2013_कोनियुक्तिदो
बेरोजगारों के प्रतिनिधि मण्डल के विजयपाल ने मंत्रियों को बताया कि सरकार सभी लंबित भर्तियों का निस्तारण समय बंद तरीके से कर रही है लेकिन नर्सिंग भर्ती जो 2013 की थी उसकी मांग को लेकर बेरोजगार कई बार सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं और कई बार टि्वटर पर भी ट्रेंड करवा चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा नर्सिंग भर्ती 2013 को लेकर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है विजयपाल ने आगे कहा कि आप हमारी मांग को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाएं और जल्द से जल्द नर्सिंग भर्ती 2013 को संज्ञान में लेकर पूरा करवाए।
What's Your Reaction?