अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम
विद्यार्थियों की सोच शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए की हो -संगठन मंत्री रितेश खांडल
करौली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेवा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम सात दिवसीय चलाए जा रहे हैं। सेवा सप्ताह विद्यार्थी परिषद की गतिविधि स्टूडेंट फोर्स सेवा के तहत सेवा के कार्य किए जाते रहे है इसी के निमित्त कार्यक्रम संयोजक प्रियांशु राजपूत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर सेवा सप्ताह के षष्ठ दिन SFS के माध्यम से लगभग 50 से अधिक बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री जिसमें पेन ,कॉपी , पेंसिल, कलर बालपोथी,पेंसिल- स्लेट आदि सामग्री पढ़ने लिखने की सामग्री निशुल्क वितरण की तथा बच्चों को विद्यालय प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया। जल्द ही कच्ची बस्तियों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिषद की पाठशाला शुरु करेगा। जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आए तथा देश व समाज राष्ट्र के लिए कार्य करें।
विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान जिला संयोजक योगेंद्र डागुर, प्रवेश, अजय आदि शामिल हुए।
What's Your Reaction?