पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करौली के नेतृत्व मे मनेमा के विधालय पर जड़ा तला

Karauli: जिला करौली के ग्राम पंचायत टोडूपुरा के गांव मनेमा में गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करौली व NSUI जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मनेमा (Rajendra Manema) के नेतृत्व में विद्यालय पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में उच्च प्राथमिक विधालय चल रहा जिस मे अध्यापक समय पर नहीं आते है। आज ही 1 नवंबर 2022 मंगलवार को दीपावली की छुट्टियां समाप्त होने के बाद पहली वार विधालय खुला था।
ग्रामीणों ने बताया की विधालय खुलने का समय 10 बजे से है लेकिन मंगलवार को हमने शिक्षको का 10 बजे तक इंतजार किया लेकिन समय पर एक भी शिक्षक के नहीं आने के कारण मजबूरन विधालय पर ताला जड़कर बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी। ग्रामीण पप्पू पुजारी और नरेश मीना , मेघसिंह मीना आदि ने बताया की विधालय में पहले से ही शिक्षको की कमी है जिससे विधालय के स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है इसका सीधा प्रभाव बच्चो पर पड़ रहा है। वार्ड पंच राजेश मीना ने बताया की इस मामले को लेकर पहले भी हमने काफी बार विरोध प्रदर्शन किया है उच्च स्तर पर शिकायत की है लेकिन कभी भी प्रशासन ने विद्यालय की तरफ ध्यान नहीं दिया गया ना ही शिक्षको के आने जाने के समय में सुधार हुआ। भरतलाल पटेल और नंदू पटेल, सुखलाल पटेल ने आरोप लगाया की ये विधालय आज से 40 वर्ष पहले बना था लेकिन 40 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक विधालय में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है हमेशा से ही पंचायत स्तर पर एवं उच्च स्तर पर अनदेखी की गई है।
इस विधालय के बाद के विधालय आज उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोनित हो चुके है लेकिन हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जिसके कारण विधालय उच्च प्राथमिक विद्यालय तक सीमित रह गया है उच्च प्राथमिक में भी क्रमोनित होने के लिए पूरे 40 वर्ष का इंतजार करना पडा है और विधालय के अंर्तगत जो विधायक कोटे से ग्राम पंचायत द्वारा काम कराया जा रहा है वो बहुत ही ज्यादा घटिया स्तर का कराया जा रहा है जो नये कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है उसमे बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है कमरों की जो छत है बो नीचे लटक गई है और कमरो का फर्श नीचे बैठ गया है ईट निकल निकल के जा रही है ।
इन सभी समस्याओं के चलते आज विधालय पर मजबूरन ताला लगाया गया है। इस मौके पर ग्रामीण मुनेश मीना, जहीर शर्मा, अमित मीना, प्रधुमन मीना, प्रदीप जाटव, राहुल मीना, गोपाल पुजारी, धर्मी मीना, ओमप्रकाश मीना,जितेंद्र शर्मा, रिंकू मीना, राहुल शर्मा, पीयूष मीनाअजय शर्मा।
What's Your Reaction?






