मॉ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत सागर जिले की 32 युवतियॉ आज भोपाल से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बार्डर के लिए हुई रवाना
भोपाल: मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मॉ तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा सैनिकों के दिनचर्या से अवगत कराया जाता है।
इसी तारतम्य में 2 नवबंर को सागर से 32 युवतियों का दल संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल पहुॅचा तथा 3 नवबंर को संचालनालय भोपाल से भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला के लिए दल प्रभारी श्री प्रेमनेती राय एवं श्रीमती सीमा चक्रवर्ती के साथ सागर तथा अन्य जिलों की युवतियॉ रवाना हुई।
ये सभी युवतियॉ दल प्रभारी श्री प्रेमनेती राय, एवं श्रीमती सीमा चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला अमृतसर पंजाब का भृमण करेंगी
What's Your Reaction?