गजरौला में अनियंत्रित टेम्पो पलटा, 6 गंभीर घायल
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र की चौकी जरा के आस पास टैंपो पलटने से छः गम्भीर घायल अन्य चोटिल हो गए टेंपो में दर्जन भर से ऊपर लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ जा रहे सवारियों से खचाखच भरा टैंपो जा रहा था की अचानक टैंपो अनिंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसकी सुचना ज़रा चौकी प्रभारी को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर लोगों की मदद से सवारियों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया।
गंभीर घायलों में आनन्द कुमारी पत्नी सोहन लाल उम्र वर्ष 35जनकपुरी, रामप्रसाद पुत्र तारा चन्द उम्र 50 वर्ष जनकपुरी, शान्ति देवी पत्नी बिहारी लाल मडरिया उम्र 47 वर्ष, सुमेरी लाल पुत्र कोमिल प्रसाद मडरीया उम्र 35, वीरा देवी पत्नी राजेश जनकपुरी उम्र 32वर्ष, ईश्वरी प्रसाद पुत्र गया राम अलीगंज उम्र 50 वर्ष इनमें बच्चे भी घायल और चोटिल हुए हैं। सभी थाना न्यूरिया क्षेत्र निवासी बताए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?