खलीलाबाद में उजियार कबड्डी टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ, सफियाबाद रही विजेता

संत कबीर नगर(खलीलाबाद): संत कबीर नगर के छपिया छितौना गांव में उजियार कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, कबड्डी जैसे खेल को आगे बढ़ाने के लिए किया गया, जो सफल रहा.......
कहते हैं कि खेल से युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास होता है और एक नया जज्बा पैदा होता है, उसी कड़ी में चाहे क्रिकेट हो या फिर कबड्डी। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला संत कबीर नगर में उजियार कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
यह एक जिला स्तर का कबड्डी टूर्नामेंट था, जिसमें कई गांव की टीम ने हिस्सा लिया और अपना प्रदर्शन किया। कबड्डी अब नेशनल इंटरनेशनल स्तर का खेल बन चुका है, इसका फाइनल मैच आज खेला गया।
कौन जीता फाइनल :जिसमें जिले की सफियाबाद गांव की टीम ने पहला स्थान बनाया और छपिया माफी गांव की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और कर्मा खान गांव की टीम ने तीसरा स्थान कायम रखा जिसमें सफियाबाद की टीम को प्रथम प्राइज के रूप में स्टैंड वाला पंखा इनाम दिया गया और छपिया माफी की टीम को सेकंड प्राइज के रूप में छत वाला पंखा इनाम के तौर पर दिया गया और थर्ड प्राइज के तौर पर कर्मा खान गांव को प्रेस(इस्री) इनाम दिया गया
इस खेल का आयोजन अबु फैशल, सुधाकर कुमार वाहिद चौधरी, अनवर अहमद, जहांगीर अहमद, अरशद आदि लोगों के द्वारा ने किया
Ground Report- Dheeraj Kumar (AGMDHEERAJ), WhatsApp Messege On 7275412217 For News Publishing
What's Your Reaction?






