यूआईटी स्कीम नं.13 के किसानों ने भरतपुर में आयोजित हुई किसान जनसभा में किया विरोध प्रदर्शन
भरतपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया। तथा सारस चौराहे पर कांग्रेस सरकार, सुभाष गर्ग के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी के जयंती समारोह में आज सीएम अशोक गहलोत व जयंत चौधरी का आगमन रहा।उनका ध्यान स्कीम नं 13 की ओर खींचने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसान मोती सिंह पार्षद ने बताया कि आज किसानों की जनसभा भरतपुर में आयोजित हुई है जहां किसानों के लिए बड़ी बड़ी बातें की जा रही है मगर 16 साल से पीड़ित किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है भरतपुर में योजना नं.13 विकसित की जिसमें 10 गांवों की लगभग 2200 बीघा जमीन का सन् 2004 में अधिग्रहण किया गया। पिछले 16 वर्षों से किसान अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहे। जिसमे जमीन गरीब मजदूर दलितों की हैं इनसे ही मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं मगर अब इधर उधर भटकना पड़ रहा है, आज तक किसानों को पट्टे जारी नहीं किए गए। क्षेत्र विधायक व अधिकारीयों से मिलते हैं तो NGT की NOC नही मिलने का कारण बताते हैं। मसलन यह है कि किसानों को 25% भूमि के पट्टे देने पर तो NOC नही है।
जबकि यूआईटी भरतपुर ने बड़े बड़े धन्ना सेठों को, कंपनियों, जिला मुख्यालय, विश्वविद्यालय, दक्ष प्रजापति समाज के लिए छात्रवास के लिए बगैर NOC के कैसे कर दिए। किसानों को बार बार विधायक, आधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता हैं पहले भी कही बार ज्ञापन, धरना प्रदर्शन कर चुके हैं मगर इन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है आज मजबूरन किसानों ने जनसभा, विधायक का विरोध प्रदर्शन किया है अगर पट्टे नही दिए गए तो हम किसान भाई उग्र आन्दोलन करेंगें।
इस मौक़े पर इस मौक़े पर मोती सिंह पार्षद, गिरधारी तिवारी, श्यामसुंदर, उदय सिंह गुर्जर, प्रताप सिंह, लाला पहलवान, गुमान सिंह, काजू, तेज सिंह, अमर सिंह, हिमांशु मड़ौली, मोनू होड़लिया, देवेंद्र अनाह, सतीश कुमार, प्रवीण कबीर आदि मौजूद रहें।
What's Your Reaction?