राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ
मुख्य अतिथि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल, भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली, विधायक रूपराम धनदे, माटी एवं शिल्प कला अध्यक्ष डूंगर राम गेदर, सभाध्यक्ष सूजाराम इनखिया, प्रदेश महा मंत्री सुरेश देशबंधु देवाराम मीणा , मोडाराम कड़ेला, उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि सभा का संचालन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारुपाल ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने रोस्टर रजिस्टर संधारित करते हुए बैक लोग पूरा करने , तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने , समस्त विद्यार्थियों की एक समान बढ़ी हुई छात्रवृत्ति राशि भुगतान करने, ग्रामीण क्षेत्र में भी नियुक्त शिक्षकों को भी अतिरिक्त हाउस रेंट देने, सहित शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग रखी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संगठन द्वारा शिक्षा शिक्षार्थी तथा शिक्षालय हित में उठाए जा रहे मुद्दों तथा शिक्षण के साथ ही किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की। कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताया उन्होंने कहा कि शिक्षक रास्ता खोजना ही नहीं , रास्ता दिखाता भी है और उस पर चल कर आदर्श स्थापित करता है। कैबिनेट मंत्री के गोविंद राम मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी हित में किए गए कार्यों को गिनवाते हुए शिक्षकों समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही तथा अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों को आज के युग की महती ज़रूरत बताया।
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य सरकार के नवाचारों के बारे में बताया भरतपुर जिले से जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल के नेतृत्व में 1000 से अधिक शिक्षक साथियों ने भाग लिया जिसमे सभा अध्यक्ष भूदेव प्रसाद, देवी राम तराना, महेंद्र सिंह बाबैन , लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, साधुराम, मनोज तामेश, राजेंद्र भण्डारी,
जयपुर जिला अध्यक्ष लल्लूराम, विकास आशीष, विनोद वर्मा सत्यप्रकाश नेमाराम मेघवाल , सी पी वर्मा , भगवान सहाय मीणा कोशल्या झाला रचना, शीशराम माहिच, शिवचरण मधुकर , चेतराम चावला सहित समारोह में प्रदेश भर के समस्त ज़िलों से हज़ारों की संख्या में संगठन सदस्य उपस्थित हुए
What's Your Reaction?