Tweet Edit फीचर भारत में लांच, भुगतान करने होंगे पैसे

Jul 15, 2023 - 05:29
Jul 19, 2023 - 14:10
 0
Tweet Edit फीचर भारत में लांच, भुगतान करने होंगे पैसे

Twitter Edit Button: Twitter के नए मालिक Elon Musk बन गए है। और elon musk ने आते ही बदलाव शुरू कर दिए है ,उन्होंने पहले तो कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला और अब भारत में Edit Tweet का फीचर भी लॉन्च कर दिया है । जिस चीज़ को लेकर एलन मस्क और ट्विटर के बीच भसड़ मची थी उसे आखिरकार ऐड कर दिया गया, इस एडिट बटन फीचर का इस्तेमाल भारतीय वेरिफाइड यूजर्स भी कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी PayTM के संस्थापक (Founder ) विजय शेखर शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किए है जिनमे एडिट ट्वीट का ऑप्शन दिखाया गया है ।

ट्विटर एडिट फीचर्स अभी सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया गया है, एडिटेड ट्वीट में यूजर्स को एक डिस्क्लेमर भी दिखाई जाता है जिसमे ट्वीट को एडिट करने का टाइम बताया जाता है। इसपर क्लिक करने के बाद आप Tweet Edit History भी देख सकते हैं।

आप ट्वीट करने के 30 मिनट के भीतर ही इस ट्वीट को एडिट कर सकते है।
इस फीचर के लिए यूजर को कीमत अदा करनी होगी ,जो करीब 400 रुपए महीने बताई जा रही है। एडिट करने के बाद कोई भी एडिट हिस्ट्री देख सकता है । एंड्रॉयड फोन पर अभी यह नहीं लागू किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.