कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये

Jul 15, 2023 - 05:27
Jul 17, 2023 - 22:32
 0
कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये

दमोह, मध्य प्रदेश: कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों की स्मृति में आज पुलिस लाईन दमोह में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने परेड की सलामी ली और वर्ष भर में पेरामिलेट्री फोर्स के शहीद हुये जवानों का रोल ऑफ ऑनर (पुस्तिका) का वाचन किया गया। तदोपरांत परेड द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिले के शहीद हुये दो जवानों के परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक दमोह अजय टंडन, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय, कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनुमिश्रा, एसडीएम गगन बिसेन, सीएसपी अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक किरण सिंह, डीएसपी भावना दांगी, डॉ आलोक सोनवलकर सहित पुलिस अधिकारियों, जवानों, गणमान्य नागरिकों तथा मीडियाजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम के दौरान दमोह विधायक अजय टण्डन ने कहा हर 21 अक्टूबर को शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित होता है। यह बड़ा ही भावुक क्षण था, जब पुलिस अधीक्षक उन शहीदों के नामों का वाचन कर रहे थे, जिन्होंने देश और आमजन की खातिर अपनी जान की कुरबानी दी, उन्हें हम नमन करते है और याद करते है, कि ऐसे वीरो ने ही भारत की एकता और प्रखण्डता को बनाये रखा है।

पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवार ने कहा 21 अक्टूबर को पूरे देश में शहीद दिवस का कार्यक्रम मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत दमोह में भी शहीद दिवस का कार्यक्रम मनाया गया है। आज के दिवस पूरे वर्ष भर में 1 सितम्बर से लेकर 31 अगस्त तक वर्षभर में विभिन्न राज्यों में और पेरामिलेट्री फोर्स के जितने भी पुलिस कर्मी और अधिकारी शहीद होते है, उनके नामो का वाचन होता है। उन्होंने बताया आज 264 शहीदों के नामों का वाचन किया गया है और श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बल द्वारा शसस्त्र परेड के द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पं.विपिन चौबे ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.