IND vs PAK: कई सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा आज भारत-पाक का टक्कर सिल्वर स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण

T-20 World Cup 2022: आज यानि 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले शानदार टी-20 विश्व कप के मुकाबले का भारत में कई सिनेमाघरों में लाइव प्रसारण किया जाने वाला है। सूत्रो के मुताबिक , टी- 20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करने के लिए (ICC)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ समझौता किया गया है. आपको बता दें कि इतना ही नहीं, भारत -पाक के मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर भी मैच के सीधे प्रसारण का आनंद उठा सकते हैं।
13 नवम्बर को होगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल
मीडिया की खबर के अनुसार कहा गया है कि दूसरे प्रमुख फिल्म थिएटर कंपनी PVR सिनेमाज भारत के सभी मुकाबले के साथ-साथ टी- 20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और वर्ल्ड कप के फाइनल की भी स्क्रीनिंग करेगी. 23 अक्टूबर को खेल का भारत के 45 शहरों में 100 स्क्रीन पर लाइव दिखाया किया जाने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ 16 अक्टूबर से हो गया है. टी- 20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को होना है.
What's Your Reaction?






