Ajmer News : ब्यावर के आस पास की ग्राम पंचायतों को ब्यावर में रखने की मांग, बाजार बंद कर किया विरोध

Jul 15, 2023 - 05:38
Jul 16, 2023 - 08:18
 0
Ajmer News : ब्यावर के आस पास की ग्राम पंचायतों को ब्यावर में रखने की मांग, बाजार बंद कर किया विरोध

अजमेर, 22 मई । मसूदा उपखण्ड के विजयनगर तहसील की ब्यावर के पास वाली ग्राम पंचायतों को ब्यावर जिले में ही रखने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया । ग्रामीणों ने बताया की शिवपुरा घाटा, जीवाणा, शिवनगर, उत्तमी, दौलतपुरा द्वितीय, देवास, रामगढ़ को नवगठित ब्यावर जिले में सम्मिल्लित किया जाए । तहसील कार्य क्षेत्र मसूदा करने की मांग को लेकर ग्रामीण ने आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और ब्यावर जिले में रखने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया की नवगठित ब्यावर को जिला बनाये जाने पर क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर है इसके लिये समस्त ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया नवगठित जिला ब्यावर शिवपुरा घाटा, जीवाणा, उत्तमी, दौलतपुरा द्वितीय, देवास, रामगढ की पंचायतो से 10 से 25 किलोमीटर के दायरे में आता है एवं शिवपुरा घाटा, जीवाणा, शिवनगर, उत्तमी, दौलतपुरा द्वितीय, देवास, रामगढ से आने व जाने के साधन भी भरपूर है एवं सामाजिक व सांस्कृतिक परिपाटियां भी एक जेसी है।

बाईट - भाजपा नेता गणपतलाल और बाईट -पूर्व सरपंच भोमाराम


यदि इन ग्राम पंचायतो को बिजयनगर तहसील में जोड़ रखा है और अजमेर जिले में रखा जाता है तो उन सभी ग्राम पंचायतो की दूरी करीबन 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की दूरी हो जायेगी जो कि आमजन से पहुँच से काफी दूर होगा व साधन भी सीमित मात्रा में ही उपलब्ध रहेंगे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.