एमपी मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर दी चेतावनी, प्रदेश भर में 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
दमोह: मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आज दिनांक तक मांगो पर कोई ध्यान ना दिए जाने को लेकर दमोह जिले के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को एक पुनः ज्ञापन दिया है, कि समस्त शासकीय चिकित्सकों ने महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 10 हजार चिकित्सक अपनी कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर विगत 17 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया था, जहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर एवं आश्वासन पर जनहित में स्थगित कर समस्त चिकित्सक कार्य पर लौटे थे, ज्ञापन में उल्लेख है कि प्रदेश के चिकित्सकों के सभी संवर्गों के लिए डीएसीपी योजना लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिनांक 17 फरवरी को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मप्र शासन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। उच्च स्तरीय समिति की कई दौर की बैठकों और घंटो दिनों की चर्चा के बाद उच्च सर्व समिति से समिति का प्रतिवेदन दिनांक 31 मार्च 2023 को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु सौंपा था. इनकी मांगें पूरी न होने पर यह दो पैजों का ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को प्रतिलिपि दी गई है।
डॉक्टरों का कहना है प्रदेश के सभी चिकित्सकों के संगठन महासंघ ने दिनांक 16 अप्रैल को इंदौर में आयोजित महा सम्मेलन में यह निर्णय लिया है कि वे आदेश ना निकलने दशा में प्रदेश के सभी 10000 चिकित्सक पूर्व में आप मुख्यमंत्री निर्देश अनुसार स्थिगत आंदोलन को दिनांक 1 मई से पुनः प्रारंभ कर आज दो मई को दो घंटे की हड़ताल कर और 3 मई 2023 से संपूर्ण अनिश्चितकालीन चिकित्सक कार्य बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
What's Your Reaction?