करौली: तीन शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में, चोरी के 17 मोबाइल बरामद

Karauli: अपराधियों पर लगातार चल रही कर ली पुलिस की कार्रवाई, करौली पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके साथ चोरी की 17 मोबाइल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नीरज कुमार शर्मा उप निरीक्षक थाना नईमण्डी मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 405/2022 धारा 379 भा.द.स. चोरी की घटना का पर्दाफाश करने हुए शातिर चोर आरोपीगण जगतसिंह उर्फ बबलू पुत्र शेर सिंह जाट निवासी शेरपुर व उक्त चोरी के मोबाईलों को बदनीयती से खरीदने व उपयोग में लेने वाले आरोपी क्रमशः समयसिंह उर्फ छन्नू पुत्र बनबारी जाट निवासी शेरपुर, रामवीर पुत्र शेरसिंह जाट निवासी शेरपुर को गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?






