एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली लगने से मौत, कमिश्नर, आईजी सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे देवरान

Jul 15, 2023 - 05:28
Jul 18, 2023 - 22:50
 0
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली लगने से मौत, कमिश्नर, आईजी सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे देवरान

Damoh, Madhya Pradesh: दमोह जिले के दमोह देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में आज प्रात: गोली चलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु होने संबंधी घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना की बारीकी जाँच शुरू की गई। पुलिस द्वारा जाँच उपरांत आरोपी जगदीश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

HIGHLIGHTS

  1. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली लगने से मौत
  2. कमिश्नर, आईजी सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे देवरान
  3. मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  4. अन्य आरोपियों की तलाश जारी

खबर मिलते ही श्री कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला, आईजी पुलिस श्री अनुराग, कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, एडीशनल एसपी श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम श्री गगन बिसेन, सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी श्रीमती किरण सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जाँच संबंधी कार्रवाई की गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है।

बताया जाता है ग्राम देवरान के घमंडी अहिरवार उम्र 60 वर्ष, घमंडी अहिरवार की पत्नी उम्र 58 वर्ष, मानक लाल अहिरवार उम्र 30 वर्ष की गोली लगने से मौत हो गई है, एक अन्य महेश अहिरवार घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भरती किया गया है।

कमिश्नर सागर संभाग श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया पीड़ित परिवार के महिला सदस्य से मुलाकात की है। पुलिस अपनी कार्यवाही मुस्तैदी के साथ कर रही है और प्रशासन भी अपनी कार्यवाही कर रहा है, जो भी सहायता और मुआवजा राशि है वो दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस यहां पर मौजूद है, कलेक्टर यहां मौके पर उपस्थित है, पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आई.जी. श्री अनुराग ने बताया सूचना मिली थी सुबह की यह घटना है, जैसे ही खबर मिली है तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और मैं भी सागर से चला। पता चला है कि देवरान गांव में एक अहिरवार परिवार है उस परिवार में से 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। पटैल परिवार जिसमें से जगदीश पटैल मुख्य आरोपी है, इसके साथ में और भी परिवार के लोग साथ थे। 3 लोगों की हत्या हुई है घायल अस्पताल में है, उनकी स्थिति स्थिर है। केस पंजीवद्ध कर लिया गया है, इसमें बहुत बारिकी से चीजो को देख रहे है। अभी तक की जो सूचना है उसके अनुसार मुख्य आरोपी जगदीश हमारे कब्जे में है उसको पकड़ लिया है और दूसरे लोगों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

आई जी ने कहा अपराध घटित हुआ है, हत्या के जो प्रकरण है वह बहुत ही दुखद घटना है इसमें काफी संवेदनशील रूप से जांच पड़ताल कर रहे है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा।

कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया एक परिवार के 3 लोगों की मौत हुई है और एक घायल है, इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिये सुबह ही पुलिस की टीम उपस्थित रही। घटना स्थल देखने के लिये और जांच पड़ताल के लिये भी या बाकी कोई भूमि संबंधी कारण हो या पुराने कोई कारण हो तो उनकी भी जानकारी लेने के लिये प्रशासन और पुलिस प्रशासन यहां उपस्थित है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी गम्भीरता के साथ इसकी जांच करेगी और जो भी इसमें जिम्मेदार है उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा प्रशासन की ओर से एस.सी. एस.टी. एक्ट में जो भी लाभ मिलता है, एफआईआर दर्ज होते ही उन लाभों को दिया जायेगा। आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने बताया आज सुबह दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था, एक घमंडी अहिरवार का परिवार था और दूसरा जगदीश पटैल का परिवार था।

उन्होंने बताया आज सुबह 6:30 बजे घमंडी अहिरवार और उनके परिवार पर जगदीश पटैल ने और उनके परिवार के 6 लोगों ने मिलकर फायर आर्म से इनकी हत्या की जिसमे 3 लोग घमंडी अहिरवार, मानक अहिरवार और धमंडी अहिरवार की पत्नी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हई है और एक लड़का जो घायल है वह जिला चिकित्सायल में चिकित्सारत है।

प्रकरण में एक्ट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध और मौके की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में कलेक्टर द्वारा भी विजिट किया गया है। इस पूरे प्रकरण का परीक्षण किया जायेगा और जितने भी अनावेदको के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाना संभावित है, वह की जायेगी और आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस पार्टीयों को भी विभिन्न स्थानों के लिये भेज दिया गया है। उम्मीद है की बहुत जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.