इस लड़के ने फोड़े एक साथ 1000 पटाखे, रात में दिखा दिन जैसा नजारा

YouTube Video : यूट्यूब पर ऐसा वीडियो आया है जिसमें एक लड़का पटाखे (Firecrackers) फोड़ते नजर आ रहे हैं एक साथ पटाखों के बंडल में आग लगाता हुआ नजर आ रहा है रात के अंधेरे में लड़के ने एक साथ 1040 पटाखे फोड़े, इन पटाखों की कीमत उन्होंने 86 हजार रुपये बताई है ।
Crazy XYZ के अमित पटाखों में आग लगाते है और पटाखे जब एक-एक कर हवा में फूटे तो आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से छा गया, बहुत ही सुन्दर नजारा देखने को मिला। लगभग 4 मिनट तक पटाखे आसमान में चलते रहे और आसमान में रोशनी बिखेरते रहे। ड्रोन से एरियल शॉट भी कैप्चर किए गए थे जो इसे और भी आकर्षक बना रहे थे।
इस वीडियो को Crazy XYZ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जहां इसे अब तक 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं। Crazy XYZ चैनल को राजस्थान के रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा चलाते हैं।
अमित एक फेमस यूट्यूबर हैं उनके चैनल के 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जहां वो अक्सर एक्सपेरिमेंट वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
उनके अधिकांश सभी वीडियोज को मिलियन व्यूज मिलते हैं उनके सारे वीडियोज को मिला लें तो अबतक उन्हें 800 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
जैसे ही अमित ने 1000 पटाखों में आग लगाई तो आसमान में तेज रोशनी फैल गई, कुछ मिनट के लिए रात में दिन वाला नजारा हो गया।
What's Your Reaction?






