UP Lekhpal Exam: परीक्षा से पहले यूपी लेखपाल भर्ती के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव
UP LEKHPAL BHARTI : यूपी लेखपाल भर्ती का लाखों विद्यार्थियों को इंतजार और इस समय उनमे उत्साह दिख रहा है | इस इंतजार के बाद सूचना जारी भी हुई है लगभग प्रत्येक अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने का इंतजार कर रहा है। यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों से वादा किया था उस वादे को निभाते हुए सरकार ने जनवरी मे ही सूचना जारी कर दी थी | UPSSSC ने उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) की सूचना जारी की है और आवेदन की जो प्रक्रिया थी वो भी अब पूर्ण हो चुकी है। UPSSSC द्वारा जारी की गई इस सूचना मे कई चीजें बदल दी है जो पहले हुई भर्तियों में बिल्कुल नहीं थी । लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) मे बड़ा बदलाव किया गया है जो लाखों अभ्यर्थियों को मालूम नहीं है वह हम आपको बताते है |
यूपी लेखपाल भर्ती मे ये किए है बड़े बदलाव
UP Lekhpal Bharti : लेखपाल की नई भर्ती की सूचना जो आई है उसमे UPSSSC ने बड़ा बदलाव किया है | बदलाव यह है कि जो नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है वो पहले होने वाली भर्तियों में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) जैसा नहीं है पहले अभ्यर्थी एक उत्तर गलत कर देता था तो उसका अंक नहीं काटा जाता था | लेकिन इस बार लेखपाल भर्ती में शामिल होने वाले जो अभ्यर्थी होंगे उनसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान , गणित और ग्राम में समाज और विकास से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | और बड़ी बात यह है कि अगर कोई भी अभ्यर्थी एक उत्तर गलत करता हैं तो उसके सही एक उत्तर का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा | अर्थात हर एक गलत उत्तर पर आपके सही उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा। ऐसे लाखों अभ्यर्थी है जिन्हें इस नहीं सूचना के बारे मे पता नहीं है और वे पूराने तरीके से ही तैयारी कर रहे है लाखों अभ्यर्थियों की यही जिज्ञासा रही है की इस बार UP Lekhpal Bharti परीक्षा मे नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है या नहीं |
What's Your Reaction?