शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के पद कम करने पर अभ्यर्थियों में भारी रोष

Jul 15, 2023 - 05:26
Jul 17, 2023 - 22:46
 0
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के पद कम करने पर अभ्यर्थियों में भारी रोष

Reet Label 2 ( Jaipur ) । राजस्थान में इन दिनों बेरोजगारों के प्रदर्शन खूब हो रहे है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुकदमा करने में भी पीछे नहीं रहते । खूब मुकदमा दर्ज हो रहे है ताकि वो सरकारी नौकरी भी ना कर सके ।

आज युवाओं में अचानक हड़कंप सा मच गया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिखा " शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 47,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृति जारी की है । इसमें लेवल 1में 21000 पद व लेवल 2 में 25500 पद है इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4500 पद भी शामिल होंगे।"

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1582020355665068032?t=nYFNAgyOfLc3XCgn60lW_w&s=19

जिसमे शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 में पद कम से बी. एड डिग्री धारक अभयर्थीयो में भारी रोष है बताया गया है कि पूर्व में सरकार ने प्रेस नोट जारी करके लेवल 2 में 31500 पदों की जानकारी दी थी लेकिन अब लेवल 2 के 25500 पद कर दिए है।

पूर्व में जारी प्रेस नोट

जिसके चलते अभ्यर्थियों में भारी रोष है बेरोजगार युवा ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करवा कर सरकार को अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं । हैशटैग लेवल 2 के काटे पद वापिस दो और हैशटैग लेवल 2 के पद 32000 करो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.