शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के पद कम करने पर अभ्यर्थियों में भारी रोष

Reet Label 2 ( Jaipur ) । राजस्थान में इन दिनों बेरोजगारों के प्रदर्शन खूब हो रहे है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुकदमा करने में भी पीछे नहीं रहते । खूब मुकदमा दर्ज हो रहे है ताकि वो सरकारी नौकरी भी ना कर सके ।
आज युवाओं में अचानक हड़कंप सा मच गया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिखा " शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 47,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृति जारी की है । इसमें लेवल 1में 21000 पद व लेवल 2 में 25500 पद है इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4500 पद भी शामिल होंगे।"
जिसमे शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 में पद कम से बी. एड डिग्री धारक अभयर्थीयो में भारी रोष है बताया गया है कि पूर्व में सरकार ने प्रेस नोट जारी करके लेवल 2 में 31500 पदों की जानकारी दी थी लेकिन अब लेवल 2 के 25500 पद कर दिए है।
जिसके चलते अभ्यर्थियों में भारी रोष है बेरोजगार युवा ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करवा कर सरकार को अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं । हैशटैग लेवल 2 के काटे पद वापिस दो और हैशटैग लेवल 2 के पद 32000 करो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ।
What's Your Reaction?






