नानी की फिल्म 'दशहरा' आने से पहले ही, फिल्म का गाना 'Dhoom Dhaam Dhos Yaar' किया रिलीज

नई दिल्ली: तेलुगू स्टार अभिनेता नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'दशहरा' जो कि 30 मार्च 2023 मे रिलीज होने वाली है, 'दशहरा' फिल्म को लेकर उनके फैंस इंतजार कर रहे है। दशहरा फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का गाना 'Dhoom Dhaam Dhos Yaar' रिलीज कर दिया, फैंस गाने को बहुत प्यार दे रहे है अब लाखों लोग गाने को देख चुके, गाना Saregama Music पर रिलीज किया है जिसे आप भी सुन सकते है...
HIGHLIGHTS
- नानी की फिल्म दशहरा के आने से पहले ही किया फिल्म का गाना रिलीज
- अगले साल 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी फिल्म
- फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं मे भी होगी रिलीज
- 3 अक्टूबर को रिलीज हुए गाने ने फैंस के बीच मचाई धूम
इन भाषाओं मे रिलीज होगी फिल्म
तेलुगू स्टार नानी और कीर्ति सुरेश कि 30 मार्च 2023 मे आने वाली फिल्म 'दशहरा' का गाना हाल ही मे Saregama Music पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म मे नानी और कीर्ति सुरेश देहाती लूक मे नजर आएंगे। 30 मार्च 2023 को आने वाली फिल्म 'दशहरा' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं मे भी सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।
गाने मे ये है मुख्य भूमिका
तेलुगू स्टार नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'दशहरा' का गाना जो हाल ही मे Saregama Music पर रिलीज किया है, यह गाना फैंस के बीच खूब धूम मचा रहा है। इस गाने मे मुख्य भूमिका राहुल सिप्लीगंज, पलामुरु जंगीरेड्डी, नरसम्मा, गोटे कनकव्वा और गन्नोरा दासा लक्ष्मी की रही है क्योंकि उन्होने इस गाने को गाया है, इस गाने केपी कासरला श्याम ने तेलंगाना की विशिष्ट शैली में लिखा है। इसके डाइरेक्टर श्रीकांत ओडेला है। गाना 'Dhoom Dhaam Dhos Yaar' फैंस के बीच धूम मचा रहा है।
What's Your Reaction?






