सौरभ एजुकेशन केंपस खेडा मे अंतर महाविद्यालय स्तरीय समापन कार्यक्रम में विजेता टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
हार से निराश न हो खिलाड़ी- डॉ विजय सिंह
हिंडौन ( करौली ) । अंतर महाविद्यालय स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय गंगापुर को हराकर कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम बनी चैंपियन सौरभ एजुकेशन कैंपस खेड़ा के खेल मैदान मे चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ ! आयोजन सचिव प्रियाकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट मे कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम चैंपियन रही !
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय कोटा स्पोर्ट्स बोर्ड के डायरेक्टर डॉ विजय सिंह अध्यक्षता सौरभ कैंपस खेड़ा के निदेशक शिवकेश मीणा थे! सौरभ कैंपस के सचिव ज्वाला सिंह शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा, कोटा से प्रतिनियुक्त आशीष यादव , भूपेंद्र यादव, एवं शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि साथ में कार्यक्रम में रहे उपस्थित। प्रशासनिक अधिकारी डॉ सी एस चौधरी ,प्राचार्य देवेंद् अग्रवाल प्राचार्य ओम प्रकाश अग्रवाल राजूराम मीणा क्रिएटिव गंगापुर के डॉ मनोज शर्मा रहे उपस्थित रहे ! समापन कार्यक्रम मे अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह ने कहा हार से निराश न हों खिलाड़ी हार कर ही जीतने के मुकाम तक पहुंचता है अंतर महाविद्यालय विजेता टीम ने रोजाना मैदान पर खिलकर पसीना बहाया है ! इसी मेहनत व लगन के कारण टीम बधाई की पात्र है इस प्रतियोगिता मे अच्छा खेलने वालों का चयन किया गया है बह आगे जाकर अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हारजीत एक सिक्के के दो पहलू हैं कोटा यूनिवर्सिटी कोटा ने खिलाड़ियों के लिए दैनिक भत्ता भी बढ़ा दिया गया है अध्यक्षता कर रही सिक्केश मीणा ने कहा खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर भी मिलने लगे हैं अच्छा खेलने वालों को सरकार नौकरियां तो दे ही रही है साथ में पुरस्कार के रूप में नगद राशि भी दे रही है ! इससे पूर्व आयोजन सचिव प्रिय कांत बेनीवाल, डॉ सी एस चौधरी , अनिल भारद्वाज वीर बहादुर ,युधिष्ठिर भाकर तेज सिंह रोत्रपाल ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया कार्यक्रम का मंच संचालन प्रियाकांत बेनीवाल ने किया अंत में प्राचार्य सी एस चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रियाकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि मैच से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुरुआत की 15 नवंबर से शुरू हुई कोटा विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता का गुरुवार को सौरभ कैंपस के मैदान पर पुरुष क्रिकेट फाइनल मुकाबला गंगापुर सिटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर 3 बाल में 60 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम के भूपेंद्र 4 विकेट , बल्लेबाज ऋषि के 22 रन के बदौलत कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम ने 4 ओवर 5 बॉल में राजकीय महाविद्यालय गंगापुर की टीम को 9 विकेट से हराकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा ब क्रिएटिव टीम गंगापुर के मध्य आयोजित हुआ क्रिएटिव टीम गंगापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हहुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर काजल शर्मा के दो चौकों की मदद से 61 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा की टीम ने एक बोल शेष रहते हुए 8 विकेट खोकर 62 रन बनाकर सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा ने क्रिएटिव महाविद्यालय गंगापुर को 8 विकेट से हराकर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी मैंचौ के एंपायर अनिल भारद्वाज, प्रियाकांत बेनीवाल, गजराज मीना, स्कोरर प्रशांत अग्रवाल, पावस कोटा ने भूमिका निभाई
What's Your Reaction?