दमोह जिला में विद्युत मंडल की लापरवाही आई सामने
दमोह जिला अंतर्गत विधानसभा पथरिया के ग्राम पंचायत सीतानगर से है जहां पर हाई स्कूल बांडरी के अंदरक बड़ी लाइन अखंड ज्योति 33 kv पंप लाइन 33kv लाइन निकली है डी पी रखी उसे वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरण करने के लिए बार-बार आग्रह भी किया गया है परंतु विद्युत मंडल अधिकारी कर्मचारी ने कोई भी कार्यवाही नहीं की, इसमें विद्युत मंडल की लापरवाही सामने आ रही है।
बरसात के टाइम में पानी की सिंड की वजह से अर्थिंग फेस का करंट पूरी बांडरी के अन्दर रहता है कुछ माह पूर्व यहां पर गोवंश को भी करंट लगा एवं कुछ भैंसों को भी करंट लगा था जिन की मौके पर मौत हो गई थी
जिसके बारे में लिखित शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच एवं विद्यालय के प्रिंसिपल महोदय के द्वारा विद्युत मंडल को बार-बार दी जाती है परंतु विद्युत मंडल अनसुनी कर देता है और ना कोई कार्रवाई करते हैं
जिस कारण की वजह बच्चे स्कूल बाउंड्री वाल में नहीं खेल पाते।
प्रिंसिपल के माध्यम से बताया गया अभी कुछ दिनों के पूर्व एक बच्चे को करंट लगा था जिसके कारण पूरे स्कूल के विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों के मन में अफरा-तफरी का माहौल बन जगया था जिसकी वजह से स्कूल में बच्चे भी पढ़ने के लिए नही आते और ना ही उनके परिजन भेजते हैं इस के चलते बच्चे भी परेशान हैं
और यदि विद्यार्थी स्कूल में पड़ेंगे नहीं तो वह पास कैसे होंगे
स्कूल के स्टाफ शिक्षकों के द्वारा बच्चे को स्कूल की बॉडी के अंदर खेलने कूदने के लिए मना किया जाता है
दमोह जिला अंतर्गत नरसिंहगढ़ विद्युत मंडल की लापरवाही काफी सामने आ रही है
What's Your Reaction?