ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार हुआ विवाह संस्कार संपन्न
नवविवाहित युगल को दिलवाये 5 विवाह संकल्प, संकल्प लेने की दोनों परिवारों ने दी सहमति, दोनों युगलों ने बारी बारी से लिए स्वीकृति संकल्प।
बसेड़ी, धौलपुर: तथागत बुद्ध व बौधिसत्व बाबा सहाब डाॅ.भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर मोमबंत्तियां प्रज्जलित के पुष्प अर्पित कर भिक्षु संघ द्वारा करवाई बुद्ध वंदना के बाद कराया मंगल विवाह संखार का मंगलारम्भ
https://fb.watch/gcU3Ny-8Y1
https://fb.watch/gbYgV282Ea/
बौद्ध धर्म से सम्पन्न शादी मे श्रद्धावान उपासक सुरेशचन्द बौद्ध(सरदार जी) व श्रद्धेया सुनीता बौद्ध निबासी ग्राम पाली तहसील बसेड़ी जिला धौलपुर राज्य राजस्थान की सुपुत्री क्रमश: दारिका कुंजाबती बौद्ध व रुक्मणी बौद्ध का मंगल पाणिग्गह संखार बौद्धों की ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली परम्परा के तहत धम्मभूमि टीम द्वारा 16 अक्टूबर 2022 को श्रद्धावान उपासक गोपी गौतम बौद्ध व श्रद्धेया सुकन्ती बौद्ध निबासी ग्राम लेदौरखुर्द तहसील मांसलपुर जिला करौली राज्य राजस्थान के सुपुत्र क्रमश: दारक सन्तराम बौद्ध व बबलू बौद्ध के साथ ग्राम पाली बसेड़ी धौलपुर में बौद्ध आचार्य मितवर्धन बौद्ध एवं उनकी टीम द्वारा दोनों परिवार की सहमति संकल्प के साथ दारक- दारिका संकल्प के साथ स्वीकृति संकल्प कराते हुए एक-दूसरें को डलवाया पुष्पमाला। तदुपरांत धम्मभूमि टीम ने मंगल अट्ठगाथा का संघायान कर पुष्प वर्षा के साथ नवयुगलों को दी मंगलकामनाएं इस प्रकार सम्पन्न कराया पाणिग्गह संखार
उपस्थित भिक्खु संघ द्वारा नव युगल जोड़ों को मंगल सुखगाथा के साथ दी मंगलकामनाए और सुख, समृद्धि व प्रश्नन्ता की कामना।
इस विवाह संखार में कई जिलों के बौद्ध परिवारों ने आमंत्रण पर उपस्थित हो नवयुगलों व परिवारों को मंगलकामनाएं प्रदान की, यह विवाह संस्कार से दोनों परिवारों व उपस्थित जनसमूह में बना प्रश्नन्ता कारण।
नवयुगलों को नव जीवन में प्रवेश की अनन्त मंगलकामनाए महाकारुणिक बुद्ध व परमश्रद्धेय बाबा सहाब की अनुकम्पा सदैव उन पर व उनके परिवार सदैव बनी रहेगी।
इस मंगल अवसर पर धमभूमि टीम बाड़ी से बदनसिंह बौद्ध, मोहरसिंह बौद्ध, मांगीलाल दूर्य, रामअवतार वर्मा, रामबाबू आईआरए, नरेंद्रसिंह , अचल सिंह ,कैलाशी बौद्ध ,संतोष बौद्ध, मुख्त्यार सिंह, एमएस बौद्ध , नेमीसिंह वही भरतपुर से बौद्ध आचार्य अतर सिंह फॉरेस्टर ।और भीम आर्मी टीम से कन्हैयालाल माथुर,राम सिंह इंदौरिया, राजेश रावण । साथ ही करौली से पत्रकार डॉ ओमप्रकाश वर्मा एवं मिशन की आवाज के संस्थापक भूपेंद्र सिंह सोनवाल, देशराज बौद्ध, शुगर लाल बौद्ध, सहित सैकड़ों महिला एवं बौद्ध धम्म से जुड़े लोग इस विवाह संस्कार के साक्षी बने।
What's Your Reaction?