भामाशाह मीणा ने सूरौठ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा कक्ष बनाने के लिए दिए तीन लाख रुपए
कक्षा कक्ष बनने से विद्यालय में भवन की कमी होगी दूर
सूरौठ, करौली: तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एक बड़ा कक्षा कक्ष बनाने के लिए कस्बा सूरौठ के पांच्या पटेल के पुरा निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल उप महाप्रबंधक एवं भामाशाह सुग्रीव मीणा ने विद्यालय प्रशासन को तीन लाख रुपए दिए हैं। गुरुवार को सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति में भामाशाह मीणा ने स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा को तीन लाख रुपए की राशि भेंट की। भामाशाह मीणा के सहयोग से नवीन कक्षा कक्ष के बनने पर स्कूल में चल रही भवन संबंधी समस्या का समाधान होगा। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पिछले दिनों आयोजित हुई सर्व समाज की बैठक में प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने लोगों को भवन की कमी के बारे में अवगत कराया था तथा जन सहयोग से भवन निर्माण करवाने की अपील की थी। कस्बा निवासी भारत संचार निगम लिमिटेड के सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा ने स्कूल में कक्षा कक्ष बनाने के लिए तीन लाख रुपए की सहयोग राशि दी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा,पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, नादान सिंह मीणा, पटेल कंचन मीणा, भामाशाह ओम प्रकाश बाबू, बद्री मास्टर, रतनलाल कोली, विश्राम मीणा, अरविंद चतुर्वेदी, सिप्पी शर्मा, गोविंद जाट, अखिलेश बंसीवाल, बाबू दीनदयाल शर्मा सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। स्कूल में भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि भेंट करने पर सर्व समाज के लोगों एवं विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह सुग्रीव मीणा का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने बताया कि भामाशाह सुग्रीव मीणा की ओर से भेंट की गई राशि से स्कूल में 500 वर्ग फीट साइज का कक्षा कक्ष मय बरामदे के बनाया जाएगा। नवीन कक्षा कक्ष बनने से स्कूल में भवन की कमी दूर होगी।
What's Your Reaction?